ETV Bharat / state

Top10@5PM: जेएससीए मैदान रांची में मैच देखने आ रहे फैन्स से पार्किंग के नाम पर 'लूट' समेत जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 9, 2022, 5:02 PM IST

जेएससीए मैदान रांची में मैच देखने आ रहे फैन्स से पार्किंग के नाम पर 'लूट', एचईसी अधिकारी बोले- हमने तय ही नहीं की फीस, Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना के 11 नए केस, एक्टिव केस की संख्या बढ़ी, IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, शाहबाज अहमद का डेब्यू, रांची में पहली बार आमने-सामने, जानिए जेएससीए में कैसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन, Rape in Palamu: भतीजे ने चाची के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, मामला दर्ज, साहिबगंज में सीआईएसएफ जवान ने पत्नी को मारी गोली, पलामू में रफ्तार ने ली जान, सड़क हादसे में दो लड़कियों की मौत...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM.

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज रांची

  • जेएससीए मैदान रांची में मैच देखने आ रहे फैन्स से पार्किंग के नाम पर 'लूट', एचईसी अधिकारी बोले- हमने तय ही नहीं की फीस

झारखंड की राजधानी रांची के जेएससीए मैदान (JSCA Ground Ranchi) में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका ओडीआई मैच 2022 खेला जा रहा है (India South Africa match in Ranchi). एक तरफ क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है, वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के प्रशंसकों को टीम के प्रति प्यार की सजा दी जा रही है. मैच देखने आने वालों से पार्किंग शुल्क के नाम पर 'लूट' की जा रही है (fans robbed Ranchi in name of parking fee ).

  • Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना के 11 नए केस, एक्टिव केस की संख्या बढ़ी

पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 11 नए मरीज (11 new corona cases in jharkhand) पाए गए हैं. जिससे राज्य में कुल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 64 हो गई है. सबसे ज्यादा एक्टिव केस राजधानी रांची में है.

  • IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, शाहबाज अहमद का डेब्यू

भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA 2nd ODI) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

  • IND Vs SA ODI: रांची में पहली बार आमने-सामने, जानिए जेएससीए में कैसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन

रांची के जेएससीए स्टेडियम(Ranchi JSCA Stadium) में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम आमने-सामने हैं. भारतीय टीम इससे पहले दो एकदिवसीय मैच इस मैदान पर खेल चुकी है. आइए जानते हैं इस मैदान पर टीम इंडिया का कैसा रहा है प्रदर्शन.

  • Rape in Palamu: भतीजे ने चाची के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, मामला दर्ज

पलामू में दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. रिश्ते को तार-तार करने वाली ये घटना सदर थाना क्षेत्र की है. जहां से भतीजे ने चाची के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल (nephew rape aunt) किया. शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.

  • Firing in Sahibganj: साहिबगंज में सीआईएसएफ जवान ने पत्नी को मारी गोली

साहिबगंज में फायरिंग की घटना हुई है. जिला के तालझारी थाना क्षेत्र में एक सीआईएसएफ जवान ने पत्नी को गोली मारी (CISF jawan shot his wife in Sahibganj) है. घायल पत्नी का इलाज सदर अस्पताल में किया, जहां से उसके बेहतर उपचार के लिए पश्चिम बंगाल के मालदा रेफर दिया. पारिवारिक विवाद में फायरिंग की बात सामने आ रही है.

  • Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना के 11 नए केस, एक्टिव केस की संख्या बढ़ी

पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 11 नए मरीज (11 new corona cases in jharkhand) पाए गए हैं. जिससे राज्य में कुल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 64 हो गई है. सबसे ज्यादा एक्टिव केस राजधानी रांची में है.

  • पलामू में रफ्तार ने ली जान, सड़क हादसे में दो लड़कियों की मौत

पलामू में हुए सड़क हादसे ( road accident in palamu)में दो लड़कियों की मौत हो गई है. जबक 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा सतबरवा थाना क्षेत्र में हुआ है.

  • रांची में हाथियों के आतंक से ग्रामीण त्रस्त, किया सड़क जाम

हाथियों के आतंक से परेशान रांची के सिल्ली इलाके के लोग सड़क पर उतर गए.(terror of elephants in Ranchi). रांची-सिल्ली मार्ग को घंटों जाम रखा.

  • 'चुनावी वादे तो ठीक हैं, पर ये भी तो बताओ कहां से आएंगे पैसे', आयोग के इस सवाल से मचा बवाल

चुनाव आते ही राजनीतिक दलों में वादों की होड़ लग जाती है. बिना यह जाने कि ये वादे कैसे पूरे होंगे, इनके लिए कहां से पैसा आएगा और क्या यह संभव भी है, जब तक इन मुद्दों पर बहस शुरू होती है, तब तक राजनीतिक दल इसका फायदा उठा चुके होते हैं और जनता हमेशा की भांति ठगा हुआ महसूस करती है. लेकिन अब ऐसा संभव नहीं पाएगा. चुनाव आयोग ने ऐसे वादों पर नकेल कसने की ठान ली है. निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक पार्टियों से साफ तौर पर कहा है कि आप अपने द्वारा किए गए वादों को कैसे पूरा करेंगे, इसके लिए कहां से धन आएगा, इसका स्रोत भी आपको बताना होगा, अन्यथा आपके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है. विपक्षी दलों ने निर्वाचन आयोग के इस फैसले का विरोध किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.