जेएससीए मैदान रांची में मैच देखने आ रहे फैन्स से पार्किंग के नाम पर 'लूट', एचईसी अधिकारी बोले- हमने तय ही नहीं की फीस

author img

By

Published : Oct 9, 2022, 4:27 PM IST

fans robbed Ranchi in name of parking fee

झारखंड की राजधानी रांची के जेएससीए मैदान (JSCA Ground Ranchi) में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका ओडीआई मैच 2022 खेला जा रहा है (India South Africa match in Ranchi). एक तरफ क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है, वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के प्रशंसकों को टीम के प्रति प्यार की सजा दी जा रही है. मैच देखने आने वालों से पार्किंग शुल्क के नाम पर 'लूट' की जा रही है (fans robbed Ranchi in name of parking fee ).

रांची: 9 अक्टूबर को राजधानी रांची के जेएससीए मैदान (JSCA Ground Ranchi) में आयोजित हो रहे मैच को देखने आए लोगों ने पार्किंग को लेकर आपत्ति जाहिर की है. लोगों ने कहा कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका ओडीआई मैच 2022 (India vs South Africa ODI Match 2022) देखने के लिए आए अधिकतर लोग ऐसे हैं जो मध्यमवर्गीय परिवारों से तालुक रखते हैं और उनके लिए मोटरसाइकिल पार्किंग के लिए 150 रुपये और कार पार्किंग के लिए 400 रुपये शुल्क रखना बहुत ही ज्यादा है. उधर, एचईसी अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने तो पार्किंग फीस ही नहीं तय की, तब सवाल उठ रहा है कि वाहन पार्किंग चार्ज की वसूली कैसे हो रही है. यह भी सवाल उठ रहा है राजधानी से हुक्मरानों की नाक के नीचे ठेकेदार को लूट की छूट किसने दे रखी है.

ये भी पढ़ें-IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, शाहबाज अहमद का डेब्यू

पार्किंग शुल्क पर एतराज जताते हुए मैच देखने आए श्रीकांत कुमार ने बताया कि एक तो मैच देखने के लिए लोगों को मोटी रकम चुकानी पड़ रही है, उसके बाद जो लोग दूर-दराज से अपने वाहन से आए हैं, उन्हें वाहन पार्किंग के लिए भी मोटी रकम चुकानी पड़ रही है जो कि सरासर गलत है. ऐसे लोगों का कहना है कि मोटरसाइकिल पार्किंग के लिए 15 से 25 रुपये चार्ज होने चाहिए तो वहीं कार पार्किंग के लिए 150 से 200 रुपये ठेकेदार को चार्ज करना चाहिए. लोगों का कहना था कि जिस तरह से मनमाना पैसा ठेकेदारों द्वारा वसूला जा रहा है इससे तो यही प्रतीत हो रहा है कि ठेकेदार मैच देखने आए दर्शकों से अवैध वसूली कर रहे हैं.

देखें वीडियो
वहीं हमने जब एचईसी के पदाधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा किसी भी तरह का पार्किंग शुल्क तय नहीं किया गया है, यदि अत्यधिक पार्किंग दर की शिकायत आती है तो ठेकेदार पर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी.बता दें कि जेएससीए स्टेडियम में आए दर्शकों को पार्किंग के लिए एचईसी प्रबंधन की तरफ से प्रभात तारा मैदान मुहैया कराया गया है, जिसके लिए टेंडर भी निकाला गया था. लेकिन टेंडर पाने वाले लोग अपने निजी लाभ के लिए लोगों से अत्यधिक पैसे ले रहे हैं. वहीं पार्किंग स्टैंड पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि अत्यधिक पार्किंग शुल्क होने के कारण कई लोग विरोध करते हैं लेकिन उनके ठेकेदारों के तरफ से जो दिशा निर्देश दिया गया है उसी आधार पर वह लोगों से पार्किंग शुल्क ले रहे हैं.बता दें कि चार चक्का वाहन के लिए 400 रुपये वसूले जा रहे हैं तो भारी वाहनों के लिए 500 रुपये पार्किंग चार्ज रखा गया है. जो लोग मोटरसाइकिल से मैच देखने आ रहे हैं, उन्हें अपने वाहन के लिए 100 रुपये और हेलमेट रखने के लिए 50 रुपये चार्ज करना पड़ रहा है. पार्किंग के रेट से लोग काफी नाराज दिखे, लोगों ने कहा कि प्रबंधन को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.