ETV Bharat / state

Top10@5PM: नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी का दूसरा कन्वोकेशन 14 अक्टूबर को, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 25, 2022, 4:59 PM IST

top ten news ranchi
टॉप टेन न्यूज झारखंड

मधुमक्खियों ने किया किसानों पर हमला, एक महिला की मौत, 4 अन्य घायल, नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी का दूसरा कन्वोकेशन 14 अक्टूबर को, कर्मचारियों को मिलेगा फेस्टिवल एडवांस, राहुल ने केरल के त्रिशूर में शुरू की भारत जोड़ो यात्रा, महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन, शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम: पीएम मोदी, धोनी ने फिर चौंकाया, घोषणा से कयासों पर लगा दिया विराम, पलामू टाइगर रिजर्व में तेंदुए ने ट्रैकर को किया घायल, ट्रेस करने में जुटी वन विभाग की टीम...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM.

  • नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी का दूसरा कन्वोकेशन 14 अक्टूबर को, कर्मचारियों को मिलेगा फेस्टिवल एडवांस

नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी का दूसरा दीक्षांत समारोह (Nilamber Pitamber University second convocation) 14 अक्टूबर को आयोजित होगा. इसमें राज्यपाल रमेश बैस भी शामिल होंगे. इसमें 130 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया जाएगा.

  • मधुमक्खियों ने किया किसानों पर हमला, एक महिला की मौत, 4 अन्य घायल

लातेहार में मधुमक्खियों ने अचानक लोगों पर हमला कर दिया. इस हमले में मधुमक्खियों के काटने से एक महिला की मौत हो गई (woman dies due to bee bite in Latehar) वहीं कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

  • राहुल ने केरल के त्रिशूर में शुरू की भारत जोड़ो यात्रा, महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज केरल के त्रिशूर से अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' फिर से शुरू की. यात्रा में उनके साथ शामिल सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रसोई गैस की कीमत में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया.

  • शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ हवाईअड्डे का नाम स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह के नाम पर करने की घोषणा की.

  • धोनी ने फिर चौंकाया, घोषणा से कयासों पर लगा दिया विराम

महेंद्र सिंह धोनी (Former Captain Mahendra Singh Dhoni)अपने फैंस के साथ आज जुड़े. वो अपने साथ कुछ एक्साइटिंग न्यूज लेकर आए. हालांकि जो कयास लगाए जा रहे थे. उनकी घोषणा इन सबसे अलग थी.

  • पलामू टाइगर रिजर्व में तेंदुए ने ट्रैकर को किया घायल, ट्रेस करने में जुटी वन विभाग की टीम

पलामू टाइगर रिजर्व एरिया(Palamu Tiger Reserve) में ड्यूटी पर तैनात ट्रैकर ने घायल कर दिया. घायल ट्रैकर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं वन विभाग पलामू टाइगर रिजर्व एरिया में तेंदुआ के दिखने को सुखद मान रहा है.

  • जब सहिया-दीदियों के साथ जमीन पर ही बैठ गए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पढ़िये पूरी खबर

जमशेदपुर में सहियाओं का प्रदर्शन देखने को मिला. झारखंड प्रदेश सहिया संघ के आह्वान पर एकमुश्क मानदेय की मांग स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवासीय कार्यालय (Sahiyas Protest against Health Minister) पहुंचीं. यहां मौके पर जमीन पर बैठकर ही मंत्री की सहियाओं से वार्ता हुई, जिसमें उन्होंने समस्याओं के जल्द निपटारे का आश्वाशन दिया.

  • Durga Puja 2022: शहर में दिखेगा जयपुर के आमेर दुर्ग का प्रारूप, देवघर में बनाए जा रहे थीम बेस्ड पंडाल

देवघर में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर (Durga Puja 2022) है. शहर के लेकर जिलाभर में मां की आराधना के लिए पूजा पंडाल का निर्माण अंतिम चरण में है. इस बार शहर में अलग अलग थीम पर पूजा पंडाल का निर्माण कराया (theme based pandal construction) जा रहा है. श्रीकृष्णापुरी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति इस बार जयपुर के आमेर दुर्ग का प्रारूप (Puja Pandal replicate to Jaipur Amber Fort) बना रहा है, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र है.

  • Video: रांची बकरी बाजार में बन रहा मायापुर इस्कॉन मंदिर का प्रारूप

रांची बकरी बाजार में पूजा समिति इस बार पश्चिम बंगाल के इस्कॉन मंदिर के प्रारूप का पंडाल का निर्माण (Bakri Bazar pandal replication of ISKCON temple) कर रहा है. राजधानी में पूजा पंडाल निर्माण में जुटे कारीगर इसे अंतिम रुप देने में जुटे हैं. श्रद्धालुओं का उत्साह देखते बन रहा है तो वहीं पूजा समितियों के द्वारा एक से बढकर एक पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इन सबके बीच रांची के अपर बाजार स्थित बकरी बाजार (Ranchi Bakri Bazar) में इस बार पश्चिम बंगाल के मायापुर इस्कॉन मंदिर का प्रारूप (ISKCON temple West Bengal) लोगों का खासा आकर्षण का केन्द्र होगा.

  • गिरिडीह केंद्रीय कारा के अधीक्षक से दो करोड़ की मांग, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

गिरिडीह जेल में बंद अपराधी को सुविधा नहीं मिली तो जेल अधीक्षक को ही धमकी दे डाली गई(Threat to kill Giridih jail superintendent). गिरिडीह केंद्रीय कारा के अधीक्षक सें दो करोड़ मांगा गया है. नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. अधीक्षक की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.