ETV Bharat / state

श्रुति राजलक्ष्मी ने बढ़ाया झारखंड का मान, यूपीएससी में हासिल की 25वीं रैंक, ईटीवी भारत ने की एक्सक्लूसिव बातचीत

author img

By

Published : May 30, 2022, 6:29 PM IST

Updated : May 30, 2022, 8:50 PM IST

झारखंड की श्रुति राजलक्ष्मी ने यूपीएससी में 25वीं रैंक हासिल की है. कंप्यूटर साइंस से बी-टेक करने के बाद श्रुति का यूपीएससी की ओर कैसे झुकाव हुआ जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Shruti Rajalakshmi of Jharkhand got 25th rank in UPSC
Shruti Rajalakshmi of Jharkhand got 25th rank in UPSC

रांची: यूपीएससी की तैयारी कर रहे झारखंड के युवाओं के लिए एक प्रेरणादायी खबर है. झारखंड की एक बिटिया ने यूपीएससी में ऑल इंडिया 25वीं रैंक हासिल कर अपने परिवार के साथ-साथ राज्य का नाम रौशन किया है. जमशेदपुर के लोयला स्कूल से दसवीं पास करने के बाद श्रुति की आगे की पढ़ाई दिल्ली में हुई. फिर उन्होंने बीएचयू से कंप्यूटर साइंस में बी-टेक किया. एक बड़ी कंपनी में नौकरी भी करने लगीं.

ये भी पढ़ें- UPSC RESULT 2021: झारखंड से छह चयनित, श्रुति राजलक्ष्मी ने हासिल की 25वीं रैंक

ईटीवी भारत से ब्यूरो चीफ राजेश कुमार सिंह को श्रुति राजलक्ष्मी ने बताया कि आईटी सेक्टर में काम करने के दौरान यूपीएससी की तरफ उनका झुकाव कब और कैसे हुआ. श्रुति के पिता आनंद कुमार झारखंड हाई कोर्ट में अधिवक्ता हैं. उनकी माता जी का नाम प्रीति रानी है. वह महिला एवं बाल विकास विभाग में सेवारत हैं. श्रुति के दादाजी का नाम रामाश्रय प्रसाद सिंह और दादी का नाम सुशीला सिंह है. श्रुति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और दादा-दादी को दिया.

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार सिंह के साथ श्रुति राजलक्ष्मी की बातचीत

उन्होंने कहा कि अच्छी खासी आईटी जॉब छोड़कर यूपीएसएसी की तैयारी के लिए पूरे परिवार ने मोटिवेट किया. पहली कोशिश में पीटी पास नहीं करने के बावजूद परिवार का श्रुति पर भरोसा बककरार रहा. उसी का नतीजा रहा कि श्रुति ने अपने लक्ष्य को पाया. कंप्यूटर साइंस में बी-टेक करने वाली श्रुति ने ऑपशनल पेपर एंथ्रोपोलॉजी क्यों लिया. आजकल प्रशासनिक सेवा के अफसरों पर भ्रष्टाचार के गंभीर दाग लग रहे हैं. ऐसे में श्रुति खुद को एक अलग अफसल के रूप में कैसे स्थापित करेंगी. इन तमाम सवालों का जवाब श्रुति ने बेहद सादगी और विश्वास के साथ दिया. उन्होंने झारखंड कैडर के लिए अप्लाई किया है.

Last Updated :May 30, 2022, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.