ETV Bharat / state

UPSC RESULT 2021: झारखंड से आठ चयनित, श्रुति राजलक्ष्मी ने हासिल की 25वीं रैंक

author img

By

Published : May 30, 2022, 4:20 PM IST

Updated : May 30, 2022, 8:19 PM IST

UPSC Civil Services Final Result 2021
झारखंड से बनेंगे छह आईएएस

UPSC CIVIL SERVICES FINAL RESULT 2021 का प्रकाशन यूपीएससी ने कर दिया है. देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं में से एक यूपीएससी सिविल सेवा और दूसरी सेवाओं के लिए इस परीक्षा के जरिये झारखंड के आठ मेधावी चयनित किए गए हैं. अब ट्रेनिंग के बाद ये देश की दशा और दिशा तय करने में अपनी भूमिका निभाएंगे.

रांची: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 का अंतिम रिजल्ट प्रकाशित कर दिया है. इसमें झारखंड के कई प्रतिभागियों ने सफलता अर्जित की है. इस परीक्षा के बाद नियुक्ति के लिए अंतिम रूप से 685 परीक्षार्थियों को चयनित किया गया है. इनमें से आठ झारखंड से हैं. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-साक्षात्कार : मॉडल से आईएएस बनीं ऐश्वर्या ने साझा किया सफलता का मंत्र

अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड के जमशेदपुर की श्रुति राजलक्ष्मी ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 25 वां स्थान प्राप्त किया है. वहीं रांची के मुकेश कुमार गुप्ता को सिविल सेवा परीक्षा में 499 वीं रैंक हासिल हुई है. गढ़वा की रहने वाली नम्रता चौबे ने भी देश की सबसे वांछित परीक्षा में से एक यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास करने का कारनामा किया है. नम्रता ने 73 वीं रैंक हासिल की है. पलामू जिले के कुमार सौरभ को 357 वां स्थान मिला है. गिरिडीह के रहने वाले रवि कुमार ने सिविल सेवा परीक्षा में 38 वां स्थान हासिल किया है.

पंडा समाज चिरंजीव के प्रदर्शन से गदगदः वहीं देवघर में पंडा समाज से पहली बार किसी ने सिविल सेवा परीक्षा पास करने का कारनामा किया है, देवघर के चिरंजीव ने. चिरंजीव ने 126 वीं रैंक हासिल की है. वहीं लातेहार के मनीष निरंजन ने 246वीं रैंक हासिल की है. वहीं झारखंड सरकार के एक संस्थान में अधिकारी पद पर कार्यरत लोहरदगा के राकेश रंजन उरांव ने भी इस परीक्षा में सफलता हासिल की है.


बीएचयू के होनहार ने लहराया परचमः गौरतलब है कि श्रुति राजलक्ष्मी ने बीएचयू आईआईटी से 2019 में कंप्यूटर साइंस से पढ़ाई पूरी की. इसके बाद 1 वर्ष इस क्षेत्र में नौकरी भी की. फिर खुद से तैयारी कर यूपीएससी में इस सफलता को हासिल किया. उनके पिता आनंद कुमार वकील हैं और मां जिला समाज कल्याण विभाग में पदाधिकारी हैं. गढ़वा जिले की नम्रता चौबे के पिता विपिन कुमार चौबे मध्य विद्यालय परिहारा गढ़वा में सरकारी शिक्षक के पद पर कार्यरत है.

Last Updated :May 30, 2022, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.