ETV Bharat / state

झारखंड में ठंड का प्रकोपः कोहरे के कारण कम हुई विजिबिलिटी, रेल और हवाई यातायात पर असर

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 17, 2024, 12:27 PM IST

Updated : Jan 17, 2024, 1:39 PM IST

Fog in Jharkhand. झारखंड पूरी तरह से शीतलहर की चपेट में है. वहीं घने कोहरे की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. रेल और हवाई यातायात पर भी इसका असर पड़ा है.

Rail and air traffic affected due to fog in Jharkhand
Rail and air traffic affected due to fog in Jharkhand

झारखंड में ठंड का प्रकोप

रांची: बुधवार अहले सुबह से राजधानी रांची घने कोहरे के प्रभाव में रही. मौसम केंद्र, रांची के अनुसार सुबह में तो कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 300-400 मीटर के करीब थी, जो बाद में बढ़कर 1000 मीटर के करीब हो गई. कोहरे की वजह से हवाई और ट्रेन यातायात पर असर पड़ा है. वहीं आम जनजीवन भी काफी प्रभावित हुआ है.

विशेषज्ञों के अनुसार रांची में विमानों की सेफ लैंडिंग के लिए कम से कम 1300 मीटर की विजिबिलिटी चाहिए. यही वजह है कि आज सुबह में रांची पहुंचने वाली कई सेवा विमानों को या तो डाइवर्ट करना पड़ा है या विलंब किया गया है. बुधवार को जिस उड़ान को रांची की जगह दूसरी जगह डाइवर्ट करना पड़ा है वह इंडिगो की पुणे-रांची-भुवनेश्वर है. पुणे से रांची आने वाली इंडिगो की फ्लाइट को रांची में घने कोहरे की वजह से से भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया है.

इसी तरह घने कोहरे की वजह से दिल्ली से आने वाली इंडिगो, कोलकाता इंडिगो और एयर एशिया की उड़ान अपने निर्धारित समय से विलंबित है.वहीं मुम्बई से रांची आने वाली इंडिगो की फ्लाइट करीब पौने दो घंटे लेट है. इसी तरह कोलकाता से रांची आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट भी अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटे लेट है. मुंबई से आनेवाली एयर एशिया की फ्लाइट भी निर्धारित समय से दो घंटा विलंब से रांची एयरपोर्ट पहुंचने की संभावना है.

देश के उत्तर-उत्तर पूर्व एवं अन्य भागों में भयंकर शीतलहर, कोहरे की वजह से रेल यातायात पर भी असर पड़ा है. रांची या राज्य के अन्य प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरने वाली ट्रेनें काफी लेट है और यात्री परेशान हैं. खराब मौसम के बावजूद प्रशासन या सरकार द्वारा स्कूल बंद करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिए जाने की वजह से बच्चे स्कूल जाने को मजबूर हैं.

रांची मौसम केंद्र के मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक उपेंद्र श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत से मौसम अपडेट को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि आज रांची सहित राज्य के कई इलाकों में धूप खिलने की संभावना कम है. आसमान में बादल बनने की संभावना को देखते हुए धूप नहीं खिलेगी, लेकिन घने कोहरा का प्रभाव कम होगा. दोपहर तक विजिबिलिटी बढ़ने की संभावना है. उन्होंने बताया कि अभी राजधानी में 1000 मीटर के करीब विजिबिलिटी है.

ये भी पढ़ेंः

पलामू में कड़ाके की ठंड से एक व्यक्ति की मौत, फसलों को भी नुकसान पहुंचने का डर

मौसम ने बदली करवट, दिनभर धुंध के साथ छाई रही बदरी, जानिए धूप का कब होगा दीदार

Last Updated :Jan 17, 2024, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.