ETV Bharat / state

झारखंड में निजी विद्यालयों के लिए बने कड़े कानून वापस ले सरकार- पासवा

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 28, 2023, 8:35 PM IST

Paswa national president on Jharkhand tour. प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने झारखंड में निजी स्कूल के लिए बने कानून को वापस लेने की मांग की है. झारखंड दौरे पर पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने मीडिया साक्षात्कार में ये बातें कहीं.

private-schools-and-children-welfare-association-demanded-withdrawal-of-law-made-for-private-schools-in-jharkhand
पासवा ने झारखंड में निजी स्कूल के लिए बने कानून को वापस लेने की मांग की

पासवा ने झारखंड में निजी स्कूल के लिए बने कानून को वापस लेने की मांग की

रांचीः प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन यानी पासवा ने राज्य सरकार से निजी विद्यालयों के लिए पिछली सरकार में बनी कड़े कानून को वापस लेने की मांग की है. झारखंड दौरे पर पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने कहा है कि अगर राज्य सरकार चाहती है कि झारखंड में सभी बच्चे स्कूल जाएं और उन्हें स्कूली शिक्षा से वंचित नहीं होना पड़े तो सरकार को सभी निजी विद्यालयों को मान्यता देनी होगी, इसके लिए पिछली सरकार में बनी नियमावली में संशोधन करना होगा.

इसके अलावा पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने कहा कि पासवा लगातार सरकार से इसको लेकर मांग करती रही है, इसके बावजूद सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है. यह सीधे तौर पर मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी बनती है कि राज्य के सभी बच्चों को स्कूली शिक्षा मिले इसके लिए सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी विद्यालयों को भी मान्यता देनी होगी. जब राज्य में सरकारी विद्यालय चार कमरों में चल सकते हैं तो निजी विद्यालय चार कमरों में क्यों नहीं चल सकते. समय के साथ शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन कम होती चली जा रही हैं. ऐसे में झारखंड ही एक ऐसा राज्य है जहां देश भर में बने नियम से अलग यहां का नियम बना हुआ है.

आरटीई कानून में संशोधन कर झारखंड ने बनाया अलग कानून- आलोक दूबेः 2009 में देश में शिक्षा का अधिकार कानून लागू किया गया था जिसके तहत स्कूलों के संचालन के तौर तरीके को भी परिभाषित किया गया था. इस कानून के तहत राज्यों को भी इसमें बदलाव का अधिकार दिया गया था. 2014 में जब झारखंड में रघुवर दास के नेतृत्व में सरकार बनी तो इसमें कई तरह के संशोधन किए गए जिसके तहत शहरी क्षेत्र में निजी स्कूल खोलने पर 75 डिसमिल जमीन होना अनिवार्य किया गया.

वहीं ग्रामीण क्षेत्र में एक एकड़ जमीन की अनिवार्यता रखी गई. इस नियम के बाद शहरी क्षेत्र में नए और पुराने चल रहे छोटे बड़े स्कूलों के लिए मान्यता पर संकट आ गई. आज हालात यह है कि आज भी बड़ी संख्या में निजी स्कूल राज्य में बगैर मान्यता के चल रहे हैं. पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक दूबे ने सरकार से इसे गंभीरता से लेने की मांग करते हुए कहा है कि समय के साथ जमीन कम होता जा रहा है ऐसे में सरकार को निजी विद्यालयों के लिए बन कर कानून में संशोधन करना चाहिए जिससे सभी निजी विद्यालयों को मान्यता मिल सके.

इसे भी पढ़ें- Ranchi News: शिक्षा विभाग की चिट्ठी ने उड़ाई निजी स्कूल की नींद, जानिए पासवा क्यों कर रहा है इसका विरोध

इसे भी पढ़ें- Jharkhand News: PSACWA ने छेड़ा आंदोलन, कोचिंग संस्थान के लिए नियमावली बनाने की मांग

इसे भी पढ़ें- रघुवर सरकार में RTE में किए गए संशोधन से राज्य के स्कूल परेशान, पासवा ने की नियम बदलने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.