ETV Bharat / state

PM Jharkhand Visit: जिस जगह बिरसा मुंडा ने ली थी अंतिम सांस उस स्थल को नमन करेंगे पीएम

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 13, 2023, 3:03 PM IST

Updated : Nov 13, 2023, 3:36 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय झारखंड दौरे को लेकर राज्य सरकार तैयारी में जुट गई है. बिरसा मुंडा की जयंती सह जनजातीय गौरव दिवस पर पीएम खूंटी जाएंगे. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी रांची के बिरसा मुंडा म्यूजियम का दौरा भी करेंगे. PM visit Birsa Munda Museum in Ranchi.

PM Narendra Modi will visit Birsa Munda Museum in Ranchi
पीएम नरेंद्र मोदी रांची में बिरसा मुंडा संग्रहालय जाएंगे

पीएम का रांची के बिरसा मुंडा म्यूजियम दौरा, तैयारियों पर ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

रांचीः अंग्रेजों के खिलाफ देश के लिए जंग लड़ने वाले भगवान बिरसा मुंडा ने जिस जेल में अंतिम सांसें लीं, उस स्थल को नमन करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर आएंगे. इसको लेकर बिरसा मुंडा संग्रहालय में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी का झारखंड दौरा, 14 नवंबर की देर शाम पहुंचेंगे रांची, जोर-शोर से चल रही है स्वागत की तैयारी

14 नवंबर को करीब 9 बजे रांची पहुंचने के बाद राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्राम करेंगे. उसके बाद 15 नवंबर को सुबह खूंटी जाने से पहले बिरसा मुंडा संग्रहालय पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक करीब 20 मिनट तक पुराने जेल कैंपस में रहने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद पुरानी जेल के बैरक नंबर 4 को देखने आएंगे, जहां पर अंग्रेजों द्वारा बंदी बनाए जाने के बाद बिरसा मुंडा ने अंतिम सांसें ली थीं.

पीएम के दौरे को लेकर तैयारी में जुटा प्रशासनः 14 नवंबर को रांची आगमन से लेकर 15 नवंबर को खूंटी दौरा तक चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है. 15 नवंबर को प्रधानमंत्री के बिरसा मुंडा म्यूजियम में होने वाले आगमन को लेकर सोमवार को यहां प्रशासनिक हलचल बनी रही. रांची के नगर प्रशासक अमित कुमार सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी यहां की जा रही प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया. नगर प्रशासक अमित कुमार ने कहा कि पीएम के दौरे को लेकर तैयारी पूरी की जा रही है. एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक मुख्य मार्ग की साफ-सफाई और लाइटिंग के प्रबंध किए जा रहे हैं.

बिरसा मुंडा संग्रहालय में सुरक्षा चाक चौबंदः प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बिरसा मुंडा संग्रहालय में सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किए जा रहे हैं. मुख्य मार्ग आकर्षक ढंग से सजाने के साथ साथ संग्रहालय के अंदर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है. जानकारी के मुताबिक पीएम के आगमन के समय यहां करीब 500 से अधिक जवानों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. इसके अलावे जिला प्रशासन के दो दर्जन से अधिक अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है.

Last Updated : Nov 13, 2023, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.