ETV Bharat / state

युवा दिवस के अवसर पर युवाओं ने किया बूट पॉलिश, केंद्र सरकार से रोजगार की मांग

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 4:40 PM IST

आज राष्ट्रीय युवा दिवस के साथ-साथ स्वामी विवेकानंद की जयंती भी है. इस अवसर पर रोजगार की मांग को लेकर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के सामने एनएसयूआई के बैनर तले युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. युवाओं ने बूट पॉलिश कार्यक्रम कर केंद्र सरकार से रोजगार की मांग की.

NSUI workers protest against central government for demanding employment in ranchi
युवाओं ने किया बूट पॉलिश

रांची: राष्ट्रीय युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर रोजगार की मांग को लेकर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के सामने एनएसयूआई के बैनर तले युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान युवाओं ने केंद्र सरकार से रोजगार की मांग की.

देखें पूरी खबर

कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने टेक्निकल यूनिवर्सिटी के गेट पर केंद्र सरकार से रोजगार की मांग करते हुए बूट पॉलिश कार्यक्रम कर विरोध प्रदर्शन किया. युवाओं ने विरोध जताते हुए कहा कि पढ़ लिख कर और डिग्री प्राप्त करने के बाद भी देश में करोड़ों युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि वह मन की बात के साथ-साथ युवाओं के रोजगार की भी बात करें. मौके पर मौजूद प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि वर्तमान में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में युवाओं को रोजगार की सख्त आवश्यकता है, जब तक युवाओं को रोजगार नही मिलेगी, एनएसयूआई की ओर से प्रदेश में इस प्रकार का धरना और प्रदर्शन जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें: युवा दिवस: मिलिए राजधानी रांची के इन युवाओं से, जो लोगों के लिए बन रहे हैं प्रेरणा स्रोत

प्रदर्शन में एनएसयूआई के ये कार्यकर्ता थे मौजूद
विरोध प्रदर्शन के दौरान इंदरजीत सिंह, आरुषि वंदना, प्रणव सिंह, आकाश रजवार, अमन यादव, नंदिनी गुप्ता,अमृत, विजय, प्रभात चंद्र, नंदन, शैनतानु लाल यादव, अभिषेक, आकाश, अभिजीत बाउरी, धीरज महतो, कार्तिक, दिनेश, नीतीश सिंह, राजा सिंह राजपूत, विकास महतो, यशवंत सिंह, चंदन सिंह, गोलू पांडेय मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.