ETV Bharat / state

31 दिसंबर की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

author img

By

Published : Dec 31, 2021, 7:04 AM IST

Updated : Dec 31, 2021, 7:48 AM IST

news today of ranch
झारखंड में आज

जीएसटी परिषद की बैठक, कपड़े पर प्रस्तावित GST वृद्धि के खिलाफ हड़ताल, केरल का सबरीमाला मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा, रांची के बिरसा जू में घूमना आज से महंगा, रांची में एक्वा वर्ल्ड 2 जनवरी तक बंद, धनबाद में रात 12 बजे से पिकनिक स्पॉट पर धारा-144 लागू, जमशेदपुर में शाम पांच बजे से नो एंट्री. पढ़े झारखंड समेत देश की बड़ी खबरें.

झारखंड समेत देश की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

  • जीएसटी परिषद की बैठक

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की सर्वोच्च नीति-निर्धारक संस्था जीएसटी परिषद की शुक्रवार को बैठक होगी. बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी. कई राज्यों ने कपड़ा उत्पादों पर एक जनवरी से प्रस्तावित नई दर को स्थगित करने की मांग की है. नई दर एक जनवरी 2022 से लागू होने वाली है.

  • कपड़े पर प्रस्तावित GST वृद्धि के खिलाफ हड़ताल

कपड़े पर 1 जनवरी से जीएसटी वृद्धि का प्रस्ताव है. इसके खिलाफ झारखंड के कपड़ा व्‍यापारी नाराज हैं. इसके व‍िरोध में कपड़ा व्यापारियों ने 31 को दोपहर 12 बजे तक बाजार बंद रखने का ऐलान क‍िया है. झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के इस फैसले का खुदरा और रेडीमेड कपड़ा व्यवसायियों ने समर्थन किया है.

देखें पूरी खबर
  • केरल का सबरीमाला मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा

केरल का सबरीमाला मंदिर 31 दिसंबर से श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा. त्रावणकोर देवसोम बोर्ड (टीडीबी) के अधिकारियों के अनुसार श्रद्धालुओं को 31 दिसंबर से मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

  • रांची के बिरसा जू में घूमना आज से महंगा

बिरसा जैविक उद्यान में 31 दिसंबर से दो जनवरी तक के लिए विशेष टिकट की व्यवस्था की गई है. आम दिनों में जहां वयस्कों के लिए 40 रुपये का टिकट लगता है, वहीं शुक्रवार से रविवार तक इसके लिए 50 रुपये देने होंगे. 3 से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए आम दिनों में जहां 20 रुपये का टिकट लेना पड़ता है, वहीं इन तीन दिनों में 30 रुपये का टिकट लेना पड़ेगा. भीड़ को देखते हुए बैटरी चालित वाहन नहीं चलाया जाएगा और नौकायन भी बंद रहेगा.

  • रांची में एक्वा वर्ल्ड 2 जनवरी तक बंद

रांची में एक्वा वर्ल्ड आज से 2 जनवरी तक के लिए बंद हो जाएगा. ​​एक्वा वर्ल्ड के निदेशक गण सत्य प्रकाश चंदेल और अहसन अली ने बताया कि रांची मछली घर 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद रखा जाएगा. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण यह फैसला लिया गया है.

  • धनबाद में रात 12 बजे से पिकनिक स्पॉट पर धारा-144 लागू

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिले के सभी पिकनिक स्पॉट और होटल रेस्टोरेंट समेत अन्य जगहों पर रात 12 बजे से धारा-144 लागू कर दी जाएगी. अनुमंडल दंडाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी का यह आदेश 31 दिसंबर 2021 की रात 12 बजे से तीन जनवरी-2022 की रात 12 बजे तक लागू रहेगा.

  • जमशेदपुर में शाम पांच बजे से नो एंट्री

जमशेदपुर में 31 दिसंबर और एक जनवरी को भारी वाहनों के लिए नो एंट्री रहेगी. इन दो दिनों यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किए गए हैं. यातयात के प्रभारी डीएसपी कमल किशोर ने बताया कि 31 दिसंबर को शाम पांच से मध्यरात्रि दो बजे तक शहर में भारी वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा, केवल बसों के परिचालन की छूट रहेगी. एक जनवरी को सुबह छह से रात 12 बजे तक भारी वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी.

  • टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का चुनाव

जमशेदपुर में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का चुनाव 2022-24 के लिए 31 दिसंबर को होगा. चुनाव पदाधिकारी विजय कुमार शर्मा ने बताया कि 31 दिसंबर की सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. उसी दिन मतगणना और को-ऑप्शन का प्रस्ताव आएगा. 31 दिसंबर को ही पदाधिकारियों का चयन और कमेटी मेंबर की पहली बैठक होगी. मतगणना का कार्यक्रम और पदाधिकारियों का चुनाव भी उसी दिन शाम 6 बजे संपन्न होगा. चुने हुए कमेटी मेंबर 22 पदाधिकारियों का चयन करेंगे.

  • पलामू का स्थापना दिवस आज

पलामू जिले का आज स्थापना दिवस है. 31 दिसंबर को पलामू जिला 130 साल का सफर पूरा कर रहा है. पहली जनवरी 2022 से 131वें वर्ष में प्रवेश करेगा. भारत के मानव विकास सूचकांक (एचडीआई) को बुरी तरह प्रभावित करने वाले देश के 115 जिलों में यह शामिल है, जो चिंताजनक है.

  • यूपी में पीयूष जैन मामले में अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस

इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकाने से करोड़ों रुपये की नगदी का मामला तूल पकड़ रहा है. इस बीच 31 दिसंबर को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

Last Updated :Dec 31, 2021, 7:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.