ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन, महाधिवक्ता के बर्खास्तगी की उठी मांग, कई विधेयक पास

author img

By

Published : Dec 22, 2022, 11:01 AM IST

Updated : Dec 22, 2022, 4:23 PM IST

live updates of jharkhand assembly winter season
live updates of jharkhand assembly winter season

16:21 December 22

  • झारखंड विधानसभा से अब तक 20 निजी विश्वविद्यालयों के विधेयक पारित हुए हैं. आज 2 विश्वविद्यालयों से जुड़े विधेयक पारित होने के दौरान माननीयों की तरफ से आए सुझाव को गंभीर बताते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्पीकर से विधायकों की एक समिति बनाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि यह गंभीर मसला है. इसलिए सभी निजी विश्वविद्यालयों का स्टेटस सदन को जानना जरूरी है. आपको बता दें कि झारखंड करने के बाद साल 2021 तक 16 निजी विश्वविद्यालयों से जुड़े विधेयक पारित हुए थे .इसके बाद साल 2022 में अब तक 6 निजी विश्वविद्यालयों के विधेयक पारित हो चुके हैं. इस हिसाब से वर्तमान में झारखंड में कुल 22 निजी विश्वविद्यालय हैं.
  • झारखंड नगरपालिका संशोधन विधेयक 2022 सदन में पेश. अमर बाउरी ने अनुसूचित जाति की हकमारी बताया.
  • झारखंड नगरपालिका संशोधन विधेयक 2022 को प्रवर समिति को भेजने का प्रस्ताव अस्वीकृत. भाजपा विधायकों ने इसे अनुसूचित जाति के साथ अन्याय करार देते हुए सदन से वाकआउट किया.

15:49 December 22

  • जैन विश्वविद्यालय विधेयक 2022 सदन में पेश. मनीष जायसवाल ने प्रवर समिति में भेजने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि नीचे विश्वविद्यालय के लिए कोई नियमावली नहीं है. इन तीन विश्वविद्यालयों के अस्तित्व में आने के बाद झारखंड में कुल 23 निजी विश्वविद्यालय हो जाएंगे. दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि इन विश्वविद्यालयों को 3 साल के भीतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की छूट दी जाती है. ऐसा प्रावधान होना चाहिए कि सभी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होने के बाद ही निजी विश्वविद्यालयों को मान्यता मिले.
  • विधायक विनोद सिंह ने कहा कि जिस सोसाइटी के नाम से जैन विश्वविद्यालय विधेयक 2022 को सदन में पेश किया गया है उसी सोसाइटी के लिए साल 2017 में आर्का जैन विश्वविद्यालय विधेयक पास हुआ था. अब सवाल है कि उसी सोसाइटी के नाम से एक और विश्वविद्यालय खोलने को लेकर विधेयक क्यों लाया जा रहा है. इसलिए इस मामले को प्रवर समिति में भेजना चाहिए. अमित मंडल ने कहा कि सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि इन विश्वविद्यालयों में 75% रिजर्वेशन का प्रावधान लागू होगा या नहीं.
  • जैन विश्वविद्यालय विधेयक 2022 को सरकार ने वापस लिया. प्रभारी मंत्री ने कहा कि माननीय के सुझाव से लग रहा है कि इसमें कुछ त्रुटियां हैं. स्पीकर ने कहा कि सदन के लिए यह ऐतिहासिक पल है क्योंकि माननीयों के सुझाव पर सरकार ने अमल किया है.

15:18 December 22

  • झारखंड कोर्ट फीस (झारखंड संशोधन) विधेयक 2022 पेश... अमर बाउरी ने प्रवर समिति को भेजने का प्रस्ताव दिया
  • झारखंड कोर्ट फीस (झारखंड संशोधन) विधेयक 2022 को प्रवर समिति को भेजने का प्रस्ताव अस्वीकृत.... ध्वनिमत से संशोधन विधेयक पारित
  • झारखंड आकस्मिकता निधि (संशोधन) विधेयक, 2022 पेश.... विनोद कुमार सिंह ने इस संशोधन विधेयक को प्रवर समिति को भेजने का प्रस्ताव दिया
  • झारखंड आकस्मिकता निधि (संशोधन) विधेयक, 2022 को प्रवर समिति को भेजने का प्रस्ताव अस्वीकृत... संशोधन विधेयक पारित
  • सोना देवी विश्वविद्यालय विधेयक 2022 पेश. अमित कुमार मंडल ने इसे प्रवर समिति को भेजने का प्रस्ताव रखा
  • सोना देवी विश्वविद्यालय विधेयक 2022 को प्रवर समिति को भेजने का प्रस्ताव अस्वीकृत. रामचंद्र चंद्रवंशी का संशोधन प्रस्ताव भी अस्वीकृत... ध्वनिमत से विधेयक पारित

13:03 December 22

2 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित

ध्यानाकर्षण के बाद विधानसभा की कार्यवाही 2:00 बजे तक के लिए स्थगित

12:12 December 22

शून्यकाल जारी

सदन में शून्यकाल की सूचनाएं ली जा रही हैं.

11:49 December 22

सुचारू रूप से चल रहा है प्रश्न काल

भानु प्रताप शाही ने जल स्रोतों पर हो रहे अतिक्रमण और गंदगी हटाने के लिए विशेष पहल की मांग की. प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि उपायुक्त के स्तर पर यह काम नियमित होता है.

11:16 December 22

महाधिवक्ता को बर्खास्त करने की मांग

आज प्रश्नकाल के दौरान अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, जल संसाधन विभाग, वित्त विभाग , ऊर्जा विभाग और कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अल्पसूचित प्रश्न लिए जाएंगे. बिरंची नारायण ने सूचना के तहत सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्हें अविलंब बर्खास्त किया जाना चाहिए.आसन की तरफ से कड़ा निर्देश जारी किया जाना चाहिए. महाधिवक्ता की बर्खास्तगी की मांग को लेकर वेल में पहुंचे भाजपा विधायक. पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग.

11:06 December 22

भाजपा विधायक का प्रदर्शन

भाजपा विधायक समरी लाल ने रिम्स कुव्यवस्था को लेकर विधानसभा शीतकालीन सत्र के चौथे दिन अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया है. थोड़ी देर में शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही. आज झारखंड राज्य मानवाधिकार आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए 2021-22 के वार्षिक प्रतिवेदन को सभा पटल पर रखा जाएगा. राजकीय विधेयक के तहत झारखंड कोर्ट फीस झारखंड संशोधन विधेयक 2022 पेश किया जाएगा. झारखंड आकस्मिकता निधि संशोधन विधेयक 2022, सोना देवी विश्वविद्यालय विधेयक 2022, बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय विधेयक 2022, जैन विश्वविद्यालय विधेयक 2022, झारखंड नगरपालिका संशोधन विधेयक 2022 को सभा पटल पर रखा जाएगा.

10:53 December 22

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र

रांचीः झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है(Fourth day of winter session of Jharkhand Assembly ). आज प्रश्नकाल के अलावा राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य सदन में होंगे. 23 दिसंबर को भी 22 दिसंबर की तरह सत्र का संचालन होगा. इसके अलावे सरकार सदन में उत्पाद विधेयक लाएगी. इससे पहले तीसरे दिन सदन में हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पास हुआ.

Last Updated :Dec 22, 2022, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.