ETV Bharat / state

'सांसद बाद में पहले शायर हूं' इमरान प्रताप गढ़ी ने बुनकर समाज की नाराजगी पर कहा राजनीति में आने से पहले ही उठाते रहा हूं समस्या

author img

By

Published : May 31, 2023, 8:07 AM IST

Jharkhand Congress Politics
इमरान प्रतापगढ़ी के बुनकरों की समस्या सुनी

राज्यसभी सांसद इमरान प्रतापगढ़ी झारखंड आकर शायराना अंदाज में कांग्रेस की उपलब्धियां गिनाई. इसके साथ ही उन्होंने बुनकर समाज की परेशानियों को दूर करने का भराेसा भी दिलाया.

भाषण देते स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता, राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी

रांची: झारखंड में बुनकर समाज के वोटर कांग्रेस से नाराज दिख रहे हैं. जिसका अहसास कांग्रेस पार्टी को भी है. यही वजह रही कि सोमवार को रांची के इरबा में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बुनकर समाज के साथ एक संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जहां उन्होंने इनकी बातें सुनीं और इनकी परेशानियों को दूर करने की बात कही. हालांकि, बुनकर समाज से आए अल्पसंख्यकों ने कांग्रेस के प्रति अपनी नाराजगी जताई.

ये भी पढ़ें:Ranchi Congress Politics: कांग्रेस मुख्यालय की शिकायत पेटी खाली, प्रदेश अध्यक्ष ने बताई ये वजह

सांसद बाद में पहले हूं शायर: बुनकर समाज के संवाद कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सह शायर इमरान प्रतापगढ़ी के बुनकरों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 से उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया हैं. समाज के लिए वो पहले से ही अपने शब्दों के माध्यम से आवाज उठाते रहे हैं. उन्होंने सोमवार को इरबा स्थित बुनकर समाज सम्मेलन में कहा कि वो सांसद बाद में है पहले वह शायर हैं. अपनी शायरी के माध्यम से बुनकरों एवं अल्पसंख्यकों की समस्याओं को उठाते रहे हैं. कहा कि उनकी जो भी परेशानी है उसे दूर की जाएगी.

मुसलमानों के लिए कोई नहीं: कांग्रेस नेता मंसूर अहमद अंसारी ने मुसलमानों के पक्ष में मंच पर बैठे कांग्रेस कोटे के मंत्रियों को नसीहत देते हुए कहा कि झारखंड में भी मुसलमानों को देखने वाला कोई नहीं है. उनके इस बयान का समर्थन करते नजर आए अल्पसंख्यक नेता व जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी. संवाद कार्यक्रम में आपस में ही कांग्रेसी नेता एक दूसरे पर आरोप लगाते दिखे. कांग्रेस नेता मंसूर अहमद अंसारी और इरफान अंसारी ने कहा कि मॉबलिंचिंग में जब कोई मुसलमान युवक मरता है तो उसे देखने वाला कोई नहीं होता. लेकिन वोट मांगने वक्त कांग्रेस के नेता मुसलमानों के दरवाजे पर जरूर आ जाते हैं. कांग्रेस के नेता मुसलमानों को सिर्फ वोट के लिए ही उपयोग कर रहे हैं. यदि ऐसे ही स्थिति बनी रही तो आने वाले समय में मुसलमानों का वोट दूसरी ओर से शिफ्ट हो जाएगा और फिर कांग्रेस के पास पछतावा के अलावा कुछ नहीं बचेगा.

बन्ना ने बताया खुद को हितैषी: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि यदि कोई कहता है कि कांग्रेस या कांग्रेसी नेता मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक के लिए यूज करते हैं तो यह बिल्कुल गलत है. कहा कि जमशेदपुर में जब तबरेज अंसारी मॉबलिंचिंग में मारा गया था तो उसके घर पर पहुंचने वाला सबसे पहला कांग्रेस का नेता बन्ना गुप्ता ही था. कहा कि पीड़ित परिवार को पांच लाख की मदद भी की गई थी. बन्ना गुप्ता ने कहा कि वह अपनी इस बात को सिर्फ इसलिए बता रहे हैं क्योंकि कार्यक्रम में मौजूद लोगों को यह मालूम होना चाहिए कि कांग्रेस के नेता मुसलमानों के साथ हैं और आगे भी रहेंगे.

इमरान ने गिनाए ये नाम: बुनकर संवाद कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सह शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि कांग्रेस ने मुसलमानों के लिए कई उत्कृष्ट कार्य किए हैं. कांग्रेस के नेताओं में यदि कोई व्यक्ति विशेष अल्पसंख्यक विरोधी कार्य करता है तो उसकी गलती की पूरी जिम्मेदारी पार्टी को नहीं जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही जाकिर हुसैन को देश का राष्ट्रपति बनाया, फकरुद्दीन अली अहमद को भी कांग्रेस ने ही राष्ट्रपति बनाया. कांग्रेस ने ही मौलाना अबुल कलाम आजाद को देश का पहला शिक्षा मंत्री बनाया. कांग्रेस ने ही अब्दुल गफूर साहब को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया. कांग्रेस ने ही सैयदा अनवरा तैमूर को असम का मुख्यमंत्री बनाया. कांग्रेस ने ही बरकतुल्लाह खान को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया. कहा कांग्रेस ने ही अल्पसंख्यकों को सम्मान दिया.

कांग्रेस दूर करेगी शिकायत: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बुनकर समाज के नाराज वोटरों को कांग्रेस के त्याग और बलिदानो को बताने का काम किया. कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस के नेता बंधु तिर्की ने कहा कि कांग्रेस की हमेशा यह सोच रही है कि जनता को साथ लेकर चलना है. इसीलिए बंधु तिर्की ने कांग्रेस का दामन थामा है. कार्यक्रम में मौजूद मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बादल पत्रलेख, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक अंबा प्रसाद, विधायक राजेश कच्छप, पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने एक सुर में कहा कि जो भी कमी शिकायत रही है उसे कांग्रेस पूरा करेगी.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने अपने नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि जितनी बातें हैं मंच पर कही गई है यदि उसी ताकत के साथ हम सरकार में काम करेंगे और सदन में आवाज उठाएंगे तो निश्चित रूप से बुनकरों के लिए पूरा कांग्रेस परिवार कुछ बेहतर कर सकेगा. अब ऐसे में देखना यह दिलचस्प होगा कि आने वाले चुनाव में झारखंड के अल्पसंख्यक समाज की नाराजगी का नुकसान कांग्रेस को झेलना पड़ता है या उन्हें संतुष्ट कर उनका वोट अपने पक्ष में कर पाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.