ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव पर मंथन के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के नेताओं को बुलाया दिल्ली, राहुल गांधी की न्याय यात्रा से कार्यकर्ता उत्साहित

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 27, 2023, 8:37 PM IST

Jharkhand Congress meeting in Delhi
Jharkhand Congress meeting in Delhi

Jharkhand Congress meeting in Delhi. लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 29 दिसंबर को झारखंड के नेताओं की बैठक बुलाई है. झारखंड के बड़े नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है. वहीं राहुल गांधी की न्याय यात्रा झारखंड से भी गुजरेगी, जिससे कार्यकर्ता उत्साहित हैं.

रांची: कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गयी है. इंडिया में शामिल दलों के साथ सीट शेयरिंग पर पार्टी का स्टैंड क्या होगा, पार्टी की चुनावी तैयारियां कैसी है और कहां-कहां सुधार की जरूरत है. इसको परखने के लिए दिल्ली में 29 दिसंबर को होने वाली बैठक में झारखंड से प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम शामिल होंगे.

मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के 14 लोकसभा सीट का खाका, इंडिया दल की कमजोरी-मजबूती का पूरा खाका लेकर झारखंड के नेता दिल्ली जायेंगे. मंत्री आलमगीर आलम के पीएस ने फोन पर बताया कि अभी मंत्री आलमगीर आलम पाकुड़ में हैं. 29 दिसंबर को वह सरकार स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दिल्ली चले जायेंगे. झारखंड प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि पार्टी के लिए दिल्ली की बैठक बेहद अहम होने वाली है. वहीं राहुल गांधी की न्याय यात्रा के रूट चार्ट में झारखंड का नाम होने से राज्य के कांग्रेसजन खासा उत्साहित हैं.


अपने नेता के स्वागत के लिए हैं तैयार: राहुल गांधी की 14 जनवरी से 20 मार्च तक होने वाली 6500 किलोमीटर की भारत न्याय यात्रा की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि 14 राज्यों में से झारखंड भी एक राज्य है जहां से राहुल गांधी की यात्रा गुजरेगी. ऐसे में यहां की जनता और आम आवाम खासा उत्साहित है.

PIL खारिज होने के बाद अब भाजपा को चुप रहना चाहिए: खनन मामले को लेकर मुख्यमंत्री एवं अन्य के खिलाफ दायर PIL को उच्च न्यायालय द्वारा खारिज करने पर अपनी सधी प्रतिक्रिया देते हुए राकेश सिन्हा ने कहा कि न्यायायिक व्यवस्था पर उनकी पूरी आस्था रही है और यह उसी का परिणाम है. जिस तरह से भाजपा के नेता अनर्गल बयानबाजी और हर मामले में खुद न्यायालय बन जाते हैं, वैसे नेताओं के मुंह पर हाईकोर्ट का फैसला एक तमाचा है. गौरतलब हो कि झारखंड उच्च न्यायालय में लीज आवंटन मामले में हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन और सरला मुर्मू के नाम खनन लीज आवंटन के खिलाफ सुनील कुमार महतो ने जनहित याचिका दायर किया था, जिसे आज न्यायालय ने खारिज कर दिया.

ये भी पढ़ें-

सीएम हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत, लीज आवंटन मामले से जुड़ा PIL खारिज, चीफ जस्टिस के रिटायरमेंट से पहले आया फैसला

सुप्रियो भट्टाचार्य के साथ ईटीवी भारत की खास बातचीतः जानिए क्या कहकर झामुमो ने इशारों-इशारों में कर दी लोकसभा के लिए अधिक सीट का दावा

राजमहल लोकसभा सीट पर सीपीएम की नजर, जनाधार मजबूत करने के लिए जनसभा का आयोजन, बोलीं वृंदा करात- बनेंगे जनता की आवाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.