ETV Bharat / state

राजमहल लोकसभा सीट पर सीपीएम की नजर, जनाधार मजबूत करने के लिए जनसभा का आयोजन, बोलीं वृंदा करात- बनेंगे जनता की आवाज

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 20, 2023, 6:09 PM IST

Updated : Dec 20, 2023, 6:21 PM IST

CPM will field candidate from Rajmahal Lok Sabha seat in 2024 elections
CPM will field candidate from Rajmahal Lok Sabha seat in 2024 elections

CPM will field candidate from Rajmahal. सीपीएम 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गई है. पार्टी इस बार राजमहल लोकसभा सीट से उम्मीदवार देगी. इसे लेकर अभी से माहौल बनाया जा रहा है. इसी के तहत साहिबगंज में जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात भी शामिल हुईं.

वृंदा करात ने सांसद पर साधा निशाना

साहिबगंज: सीपीएम पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात तीन दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंची हैं. इस बार राजमहल लोकसभा सीट से पार्टी अपना उम्मीदवार उतारने की फिराक में है. इसके लिए तैयारी शुरु कर दी गई है. बुधवार को लालबथानी हाट में जनसभा को संबोधित करने वृंदा करात पहुंची.

सीपीएम अभी से जनाधार खोजने की तैयारी में जुट चुकी है. सरकार की विफलता को उजागर कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. अपने हक की लड़ाई को आगे आकर हक मांगने को प्रेरित किया जा रहा है. लालबथानी में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी. जन सभा में लोगो को साहिबगंज की ज्वलंत समस्या से अवगत कराया गया. खासमहल की समस्या से लोगों की बढ़ रही परेशानी से अवगत कराया.

किसान की बड़ी समस्या अनसर्वे जमीन के बारे में बातचीत की गई. बंगाल और बिहार का एक दर्जन से अधिक मौजा झारखंड में आ चुका है, लेकिन आज तक इसका सीमांकन नहीं किया जा सका है. इससे किसान को नुकसान हो रहा है. जमीन की मालगुजारी तीन साल से बंद कर दी गई है. आए दिन बंगाल और बिहार के लोग जबरदस्ती जमीन पर चढ़ फसल को लूट लेते हैं. किसान के साथ मारपीट होती रहती है. इन सभी ज्वलंत मुद्दे को लेकर मकर सक्रांति के पहले चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने की बात जनसभा में की गई.

सीपीएम के पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कहा कि राजमहल लोकसभा के वर्तमान सांसद के खिलाफ जनता में काफी आक्रोश है. लोगों ने चेहरा तक नहीं देखा है. साहिबगंज व पाकुड़ जिला के विधायक भी काम नहीं कर रहे हैं. इस बार इस सीट से अपनी पार्टी के उम्मीदवार को उतारेंगे. उन्होंने कहा कि साहिबगंज की जो भी ज्वलंत समस्या है, उसे सदन तक पहुंचाने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ेंः

मलेरिया प्रभावित बड़ा कुटलो गांव पहुंचे सांसद विजय हांसदा, कहा- लाश पर राजनीति कर रही भाजपा

आदिवासी अधिकार यात्रा में साहिबगंज पहुंचे बाबूलाल, कहा- केंद्र और राज्य में सरकार बनी तो संथाल में लागू होगा एनआरसी

विधायक अनंत ओझा ने हेमंत सरकार पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के घर कैश बरामद मामले की हो ईडी जांच

Last Updated :Dec 20, 2023, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.