ETV Bharat / state

Jharkhand News: एयर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत, झारखंड के गरीबों को भी मिलेगी ये सुविधा- मुख्यमंत्री

author img

By

Published : Apr 28, 2023, 3:54 PM IST

Updated : Apr 28, 2023, 4:21 PM IST

jharkhand-cm-hemant-soren-launches-air-ambulance-in-ranchi
डिजाइन इमेज

रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एयर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की है. इसका लाभ ना केवल निर्धारित शुल्क देकर पैसे वाले लोग ही कर पायेंगे बल्कि आर्थिक कमी से जुझ रहे गरीबों को भी स्वास्थ्य सुविधा देने का सीएम ने घोषणा की है. हालांकि गरीबों कैसे एयर एंबुलेंस मिलेगा इसको लेकर सरकार एसओपी अभी तक तैयार नहीं कर पाई है.

देखें वीडियो

रांचीः अब राज्य के गरीब भी एयर एम्बुलेंस सेवा का लाभ ले सकेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एयर एम्बुलेंस सुविधा की शुरुआत करते हुए इसकी घोषणा की. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित स्टेट हैंगर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने के लिए कृतसंकल्पित है. इसको लेकर आज से एयर एम्बुलेंस सेवा शुरू की जा रही है. जिसका लाभ ना केवल वैसे लोग ही उठा पायेंगे जो आर्थिक रुप से संपन्न हैं बल्कि वैसे लोग भी ले सकेंगे जो आर्थिक रुप से कमजोर हैं.

इसे भी पढ़ें- Ranchi News: झारखंड के लोगों को आज से मिली एयर एंबुलेंस की सुविधा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया शुभारंभ

झारखंड में एयर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत करते हुए सीएम ने कहा कि गरीबों को पैसे के अभाव में चिकित्सा सुविधा से दूर नहीं रहना पड़ेगा, राज्य सरकार उनका भी खास प्रबंध कर रही है. इस एयर एंबुलेंस सेवा से उम्मीद करते हैं कि कई लोगों की जान बचेंगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में एयर एंबुलेंस सेवा शुरू कर राज्य सरकार ने एक कड़ी जोड़ने का प्रयास किया है. स्वास्थ्य सुविधा को लेकर हमेशा टीका टिप्पणी होती रही है मगर मुझे नहीं लगता है कि देश के अन्य राज्यों में समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं हैं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि गरीबों को एयर एम्बुलेंस सुविधा देने के लिए सरकार जल्द ही एसओपी बनाकर सुविधा प्रदान करेगी.

सड़क मार्ग के बगल में बनेगा हेलीपैड- सीएमः इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सुदूरवर्ती दुर्गम क्षेत्र में मोटरसाइकिल एंबुलेंस सेवा देने का काम पहले से ही की जा रही है. एयर एंबुलेंस के बाद जल्द ही सैकड़ों एंबुलेंस गाड़ी आपको सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी. एयर एंबुलेंस को लेकर लोगों की मांग इस कदर है कि राज्य सरकार के द्वारा जैसे ही यह सुविधा शुरू करने की तैयारी की गई उसके बाद से ही अब तक 100 से अधिक फोन कॉल आ चुके हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों को समय रहते अस्पताल तक पहुंचाने के लिए और उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए सरकार सड़क मार्ग के बगल में हेलीपैड भी बनाने का विचार कर रही है. जिसे समय रहते मरीजों को अस्पतालों तक पहुंचाया जा सके.

ऐसे ले सकते हैं एयर एंबुलेंस की सुविधाः आपात स्थिति में राज्य से बाहर मरीजों को इलाज कराने के लिए सरकार के द्वारा की गई है. इस पहल का लाभ लेने के लिए आम लोगों को पोर्टल के माध्यम से पूरी जानकारी मिल सकती है. नागर विमानन प्रभाग द्वारा तैयार इस पोर्टल को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया है. एयर एंबुलेंस सेवा 24×7 उपलब्ध रहेगा. इसके लिए एयर एंबुलेंस सेल गठित की गई है विभाग ने एयर एंबुलेंस आरक्षण के लिए नागर विमानन विभाग के पदाधिकारी से मोबाइल संख्या- 8210594073 या कार्यालय दूरभाष 0651-4665515 या ईमेल- airambulance.cad@gmail.com किया जा सकता है. आवेदक को विहित आवेदन उपलब्ध कराते हुए सेवा की शर्तें, आवश्यक कागजात और जहां मरीज को ले जाना है उसके लिए एयर एंबुलेंस के शुल्क के संबंध में विभाग के द्वारा आवश्यक जानकारी दी जाएगी. यह सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

jharkhand-cm-hemant-soren-launches-air-ambulance-in-ranchi
एयर एंबुलेंस सेवा के लिए निर्धारित दर

एयर एंबुलेंस के लिए निर्धारित दरः इस सेवा के लिए अलग अलग राज्य के लिए दरें निर्धारित की गयी हैं. जिनमें रांची से नई दिल्ली से रांची- 5 लाख रुपये, रांची से मुंबई से रांची- 7 लाख, रांची से चेन्नई से रांची- 8 लाख, रांची से कोलकाता से रांची- 3 लाख, रांची से हैदराबाद से रांची- 7 लाख, रांची से वाराणसी से रांची- 3 लाख, रांची से लखनऊ से रांची- 5 लाख, रांची से तिरुपति से रांची- 8 लाख रुपया निर्धारित है. इसके अलावा झारखंड के अन्य हवाई अड्डा जैसे देवघर, बोकारो, जमशेदपुर, धनबाद, गिरिडीह और दुमका पर भी एयर एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध होगी. जिसके लिए लाभुकों को रांची से संबंधित हवाई अड्डा के लिए 1 लाख 10 हजार रुपया प्रति उड़ान घंटे की दर पर भुगतान करना होगा.

jharkhand-cm-hemant-soren-launches-air-ambulance-in-ranchi
एयर एंबुलेंस सेवा के लिए निर्धारित दर

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एयर एंबुलेंस के अंदर दी जानेवाली चिकित्सीय सुविधा का भी जायजा लिया. इस दौरान स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री के द्वारा इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल, विधायक राजेश कच्छप, विधायक इरफान अंसारी के अलावा मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, कार्मिक सचिव वंदना डाडेल, सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे मौजूद रहे.

Last Updated :Apr 28, 2023, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.