ETV Bharat / state

रांची: आंगनबाड़ी सेविका संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल, नियमितीकरण की है मांग

author img

By

Published : Aug 21, 2019, 7:16 PM IST

आंगनबाड़ी सेविका संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल

झारखंड में आंगनबाड़ी सेविका संघ अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. उनकी मांग है कि उन्हें समान काम के बदले समान वेतन मिले, साथ ही सेवानिवृत्ति 65 साल की जाए.

रांची: राज्य के आंगनवाड़ी सेविका संघ अपनी मांगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन करती रही है, लेकिन राज्य सरकार की ओर से उनकी मांगों पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया है. इसी कड़ी में आंगनबाड़ी सेविका संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर रांची राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दिया गया.

देखें पूरी खबर

समान काम समान वेतन

आंगनबाड़ी सेविकाओं की मांग हैं कि उन्हें 18 हजार और सहायिका को 9 हजार मानदेय और झारखंड सरकार की ओर से सेविका को 10 हजार और सहायिका को 5 हजार अतिरिक्त मानदेय दी जाए, साथ ही समान काम समान वेतन लागू करने की भी मांग की जा रही है. झारखंड सरकार की ओर से 5 जून 2018 को संगठन के साथ लिखित समझौता किया गया था, उसे लागू करने की मांग भी लगातार आंगनबाड़ी सेविका कर रही है.

ये भी पढ़ें-आंगनबाड़ी सेविका और सहियाओं का प्रदर्शन, कहा- 21 अगस्त को राजभवन के सामने देंगे धरना

5 लाख आर्थिक लाभ और पेंशन

आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका की मांग है कि सेवानिवृत्ति दिल्ली, हरियाणा, बिहार, यूपी और पश्चिम बंगाल के तर्ज पर 65 साल की जाए. सेवानिवृत्ति के बाद 5 लाख आर्थिक लाभ और पेंशन लागू करने की भी मांग की जा रही है.

80 हजार आंगनवाड़ी सेविका हैं कार्यरत

झारखंड में लगभग 80 हजार आंगनवाड़ी सेविका कार्यरत हैं और अपनी तमाम मांगों को लेकर आंदोलन करती रही है. इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर आंगनवाड़ी सेविका पुरजोर धरना-प्रदर्शन और विरोध प्रकट कर रही है, ताकि उनकी मांगे पूरी हो सके, लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में यह एक बहुत बड़ा चुनावी मुद्दा बन सकता है.

Intro:रांची

राज्य के आंगनवाड़ी सेविका संघ अपनी मांगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन करते रही है लेकिन राज्य सरकार की ओर से इनकी मांगों पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया है। इसी कड़ी में आंगनबाड़ी सेविका संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दिया गया। आंगनबाड़ी सेविका की मांगे हैं कि उन्हें 18000 तथा सहायिका को 9000 मानदेय एवं झारखंड सरकार द्वारा सेविका को 10000 एवं सहायिका को 5000 अतिरिक्त मानदेय देने की मांग कर रही है साथ ही सामान्य काम समान वेतन लागू करने की मांग कर रही है झारखंड सरकार द्वारा दिनांक 5 जून 2018 को संगठन के साथ लिखित समझौता किया गया था उसे लागू करने की मांग भी लगातार आंगनबाड़ी सेविका कर रही है

आंगनवाड़ी सेविका सहायिका को सेवा निर्मिती सेवानिवृत्ति 60 वर्ष से 65 वर्ष करने की मांग कर रही है दिल्ली हरियाणा बिहार यूपी एवं पश्चिम बंगाल में या 65 वर्ष किया जा चुका है तथा सेवानिवृत्ति के बाद आर्थिक लाभ एकमुश्त ₹500000 एवं पेंशन लागू करने की मांग कर रही है

Body:राज्य में लगभग 80000 आंगनवाड़ी सेविका कार्यरत हैं और अपनी तमाम मांगों को लेकर आंदोलन करती रही है लेकिन सरकार इनकी मांगों को कब पूरा करती है ये देखना होगा। लेकिन चुकी इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं तो आंगनवाड़ी सेविका अपनी मांगों को मंगवाने के लिए पुरजोर धरना प्रदर्शन और विरोध प्रकट कर अपनी मांगों को मांगो बनवाना चाहती है लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है और टालमटोल कर रही है ऐसे में यह एक बहुत बड़े चुनावी मुद्दा आगामी विधानसभा चुनाव में बन सकता हैConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.