ETV Bharat / state

महिला के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी को हाई कोर्ट ने बेल देने से किया इनकार, अदालत ने याचिका की खारिज

author img

By

Published : Jul 20, 2020, 9:09 PM IST

सरायढे़ला में महिला के साथ छेड़खानी करने के आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में अदालत ने याचिका को खारिज कर दिया है.

jharkhand highcourt
झारखंड हाई कोर्ट

रांची: धनबाद के सरायढ़ेला थाना के अंतर्गत महिला के साथ छेड़खानी करने के आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत छेड़खानी के आरोपी को किसी भी प्रकार से राहत देने से इंकार करते हुए उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश राजेश शंकर की अदालत में धनबाद जिला के सरायढ़ेला थाना अंतर्गत एक महिला के घर में घुसकर उसके साथ छेड़खानी करने के आरोपी गौरव महतो की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश ने अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की.

ये भी पढ़ें: रांची: रुक्का वाटर प्यूरीफिकेशन सेंटर से बूटी के बीच पाइपलाइन लीकेज, लाखों घरों में नहीं हुई जलापूर्ति

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता रवि प्रकाश ने अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. अदालत ने सरकार के अधिवक्ताओं की दलील सुनने के उपरांत आरोपी को किसी भी प्रकार की राहत देने से इनकार करते हुए उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. बता दें कि धनबाद जिला के सरायढे़ला थाना अंतर्गत एक महिला के घर घुसकर छेड़खानी करने के आरोपी गौरव महतो की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई की. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत याचिका को खारिज कर दिया है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.