ETV Bharat / state

रांची: रुक्का वाटर प्यूरीफिकेशन सेंटर से बूटी के बीच पाइपलाइन लीकेज, लाखों घरों में नहीं हुई जलापूर्ति

author img

By

Published : Jul 20, 2020, 3:51 PM IST

रांची में रुक्का वाटर प्यूरीफिकेशन सेंटर से बूटी के बीच पाइपलाइन में लीकेज की वजह से रातू रोड इलाके के लाखों घरों में जलापूर्ति नहीं हुई. इसकी वजह से आम लोगों को बाजार से बोतलबंद पानी खरीदना पड़ा.

ranchi news
लाखों घरों में जलापूर्ति

रांची: रुक्का वाटर प्यूरिफिकेशन सेंटर से बूटी के बीच दो मुख्य पाइप लाइन में लीकेज के कारण शहर के लाखों लोगों तक रविवार को पानी नहीं पहुंच पाया. इससे आम लोगों की दिनचर्या पानी की किल्लत की वजह से प्रभावित हुई. रविवार को पानी सप्लाई नहीं होने की वजह से लगभग 2 लाख से अधिक लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पाया. आलम यह रहा कि लोगों को बाजार से जार और बोतलबंद पानी खरीदना पड़ा.


मुख्य पाइप लाइन में लीकेज का असर
एक मुख्य पाइप लाइन के लीकेज को शनिवार को दुरुस्त कर लिया गया था, लेकिन दूसरे को ठीक करने का काम रविवार को पूरा नहीं हुआ. इसके वजह से शहर के बड़े आबादी को पानी की किल्लत हुई. साथ ही प्लांट में कुछ तकनीकी खराबी भी जल आपूर्ति में समस्या का कारण बनी, जिसकी वजह से बूटी वाटर प्यूरिफिकेशन सेंटर तक शहर में आपूर्ति लायक पानी नहीं पहुंचा और जलापूर्ति के लिए रातू रोड न्यू मार्केट संप तक कम पानी पहुंचा. जो रातू रोड की बड़ी आबादी के बीच आपूर्ति के लिए कम पड़ गई.

इसे भी पढ़ें-रांचीः रिम्स के बाद अब सदर अस्पताल में भी ट्रूनेट मशीन से जांच हुई बंद, बढ़ रही है परेशानी



लाखों घरों में नहीं हुई जलापूर्ति
पीएचईडी की सप्लाई पाइप लाइन से रातू रोड के बड़े इलाके में जलापूर्ति नहीं हुई, जिसमें शिवपुरी, अलकापुरी, आर्यपुरी, केएन कॉलोनी, इंद्रपुरी, कटहल गोंदा, मधुकम, खादगढ़ा, देवी मंडप रोड, सरोवर नगर, हेसल, हेहल, पिस्का मोड़, इटकी रोड, पंडारा रोड, हरमू रोड, किशोरगंज, इरगु टोली, पुरानी रांची, गाड़ीखाना समेत आस पास के कई गली मुहल्ले शमिल है, जंहा के लाखों घर में जलापूर्ति नहीं हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.