ETV Bharat / state

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहाः झारखंड की कर रहे उपेक्षा

author img

By

Published : Apr 3, 2020, 11:31 PM IST

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने पीएम मोदी पर बोला हमला,  कहाः झारखंड की कर रहे उपेक्षा
बन्ना गुप्ता

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झारखंड की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पीएम दिया जलाने, लाइट बुझाने का आह्वान कर रहे हैं, जो राजनीतिक कार्यक्रम प्रतीत होता है.

रांचीः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रधानमंत्री पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की उपेक्षा कर रहे हैं.

कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराएं केंद्र सरकार

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना बन्ना गुप्ता ने 5 अप्रैल को आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर हैरानी जताई है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जब झारखंड को मेडिकल संसाधनों, खाद्यान्न सामग्रियों और आर्थिक पैकेज की जरूरत है, तो प्रधानमंत्री जी दिया जलाने, लाइट बुझाने का आह्वान कर रहे हैं. जो राजनीतिक कार्यक्रम प्रतीत होता है.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यदि इन राजनीतिक कार्यक्रमों से कोरोना जाएगा तो पीएम मोदी से आग्रह है कि पूरे देश का पावर ग्रिड की स्विच 9 मिनट नहीं बल्कि 9 दिन के लिए ऑफ कर दें.

पीएम मोदी झारखंड का कर रहे हैं उपेक्षा

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 2 बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ मुख्यमंत्री जी और उनसे बात आयोजित की लेकिन एक बार भी झारखंड की दर्द को जानने की कोशिश नहीं की. 2 केस पॉजिटिव होने के बाद भी इस बार पीएम ने जानकारी प्राप्त करना उचित और जरूरी नहीं समझा जो दर्शाता है कि पीएम मोदी को झारखंड की जनता से कोई लेना देना नही हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री से अविलंब N95 मास्क, वेंटिलेटर, पीपीई किट, सेनिराइजर समेत खाद्यान्न और विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.