ETV Bharat / state

एसएसपी और ग्रामीण एसपी का धौंस दिखाकर कारोबारी को उठा ले जा रहे थे चार फर्जी दारोगा, चंद मिनट में खुल गई पोल

author img

By

Published : Jul 29, 2021, 3:26 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 10:43 PM IST

ि
ि

राजधानी रांची में पुलिस ने चार फर्जी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. चारों एसएसपी और ग्रामीण एसपी का धौंस दिखाकर कारोबारी को उठा ले जा रहे थे. कारोबारी से मोटी रकम वसूलने का प्लान था लेकिन पुलिस के पहुंचते ही पोल खुल गई.

रांची: राजधानी रांची में पिठोरिया थाना पुलिस ने 4 फर्जी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी रांची के एसएसपी और ग्रामीण एसपी का धौंस दिखाकर व्यवसायी से पैसे की वसूली करने पहुंचे थे और उसे जबरन गाड़ी में बिठाकर ले जा रहे थे. पुलिस के पहुंचते ही चारों फर्जी पुलिस पकड़े गए.

यह भी पढ़ें: Dhanbad Judge Accident: धनबाद जज मौत मामले में टेक्निकल प्वाइंट्स पर जांच जारी

परिजनों ने थाने में दी सूचना, पुलिस के पहुंचते ही खुल गई पोल

मिली जानकारी के मुताबिक रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र के बाजार के पास चार फर्जी सब इंस्पेक्टर प्रदीप जयसवाल नाम के व्यवसायी को जबरन गाड़ी में बिठा कर ले जा रहे थे. आरोपियों ने खुद का परिचय रांची पुलिस के सब इंस्पेक्टर के रूप में दिया और रांची एसएसपी और ग्रामीण एसपी का धौंस दिखाकर व्यवसायी को जबरन थाना ले जाने की बात कह कर उठा रहे थे. इसी दौरान कारोबारी के परिवारवालों ने असली पुलिस पदाधिकारी यानी पिथोरिया थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और चारों फर्जी सब इंस्पेक्टर पकड़े गए. व्यवसायी ने बताया कि दुकान में पहुंचकर सभी फर्जी पुलिस अधिकारी पैसे की डिमांड कर रहे थे और पैसे नहीं देने पर नशे के कारोबार में शामिल होने की बात पर फंसाने की बात कह रहे थे.

कारोबारी से मोटी रकम वसूलने की फिराक में थे फर्जी पुलिसकर्मी

राजधानी रांची में हाल के दिनों में फर्जी आईएएस और फर्जी दारोगा बनने का मामला सामने आया है. इस वजह से पुलिस सूचना मिलते ही फौरन हरकत में आ गई और पिठोरिया बाजार के पास पहुंचकर सभी फर्जी चार सब इंस्पेक्टर को धर दबोचा. आरोपियों की हरकत देखते ही थाना प्रभारी ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों से संपर्क साधा और जानकारी ली. इसके बाद स्पष्ट हो गया कि सभी फर्जी पुलिस हैं जो व्यवसायी से मोटी रकम वसूलने के लिए बोलेरो में सवार होकर पहुंचे थे. गिरफ्त में आए आरोपियों में लाडून खान, लाल मोहम्मद, मोहम्मद राजा और मोहम्मद वसीम शामिल है.

Last Updated :Jul 29, 2021, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.