ETV Bharat / state

Cyber Crime In Ranchi: साइबर क्रिमिनल्स में डॉक्टर दंपति को बनाया निशाना, रेंट के नाम पर कर की ठगी

author img

By

Published : Jan 31, 2023, 9:03 AM IST

साइबर क्रिमिनल्स ने रांची के डॉक्टर दंपति को बनाया निशाना बनाया है. उन्होंने रेंट के नाम पर डॉक्टर दंपति से एक लाख रुपए ठग लिए हैं.

doctor couple cheated by cyber criminals
concept image

रांची: साइबर अपराधी हर दिन किसी न किसी को अपना निशाना जरूर बनाते हैं, चाहे छोटी ठगी हो या फिर बड़ी. साइबर अपराधी हर दिन इसी ताक में रहते हैं कि किसी न किसी को अपने जाल में फंसा कर उनकी गाढ़ी कमाई उड़ा ली जाए. ताजा मामला रांची के हिंदपीढ़ी में रहने वाले एक डॉक्टर दंपति का है, डॉक्टर दंपति से घर किराए के नाम पर साइबर अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर ली.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Cyber Crime: रांची में साइबर ठग गिरोह का खुलासा, लकी ड्रॉ और ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर ठगी
क्या है पूरा मामला: रांची के हिंदपीढ़ी के मल्लाह टोली के रहने वाले डॉ खुर्शीदा आलम और उनके पति डॉ मोजिब आलम से साइबर ठगों ने किराए का मकान लेने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर ली. डॉक्टर दंपति खूंटी के सरकारी अस्पताल में कार्यरत हैं. मामले को लेकर डॉक्टर खुर्शीदा ने रांची के हिंदपीढ़ी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. खुर्शीदा ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने एक साइट पर मकान किराए पर लगाने के लिए घर का फोटो और मोबाइल नंबर डाला था. 20 जनवरी को एक व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर फोन किया, उसने खुद को आर्मी का अधिकारी बताया. इसके बाद उसने उनके पति से बात की और मकान किराए पर लेने की इच्छा जतायी. किराया फाइनल होने के बाद, तथाकथित आर्मी अफसर में डॉक्टर से कहा कि वे कुछ पैसे उनके उसके अकाउंट में भेजे ताकि उसके बाद वह एडवांस किराए की रकम को भेज सकें.

डॉक्टर के द्वारा कुछ पैसे साइबर अपराधी के अकाउंट में भेज दिया गया, लेकिन साइबर अपराधी ने कहा कि पैसे नहीं आए हैं. थोड़ी देर बाद साइबर अपराधी में डॉक्टर दंपति को झांसे में लेते हुए यह बताया कि आप एक ऐप डाउनलोड कर लें उसके जरिए पैसे आसानी से अकाउंट में चले जाएंगे. एप डाउनलोड करने के बाद ही डॉक्टर दंपत्ति के खाते से तीन बार मे डेढ़ लाख रुपया गायब हो गए.

इधर पैसे गायब, उधर फोन बंद: डॉक्टर दंपत्ति ने जब साइबर अपराधी को फोन किया तो पहली बार उसने फोन उठाया और कहा कि आपके पैसे गलती से मेरे खाते में ट्रांसफर हो गए हैं जो जल्द आ जाएंगे, लेकिन उसके बाद उसने फोन स्विच ऑफ कर लिया. तब उन्हें समझ में आया कि उसे ठगी का शिकार बनाया गया है. जिसके बाद उन्होंने थाने में जाकर प्राथमिकी दर्ज करवाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.