ETV Bharat / state

Ranchi Tapovan Mandir: रामनवमी पर राम मय हुई राजधानी, ऐतिहासिक तपोवन मंदिर में लगी भक्तों की कतार

author img

By

Published : Mar 30, 2023, 11:47 AM IST

Updated : Mar 30, 2023, 12:39 PM IST

रांची में रामनवमी को लेकर पूजा की जा रही है. राजधानी के निवारणपुर स्थित ऐतिहासिक तपोवन मंदिर में श्रद्धालु पूजा करने के लिए आ रहे हैं. वहीं मंदिर परिसर में आने वाली रामनवमी की शोभा यात्रा को लेकर मंदिर प्रबंधन की ओर से व्यापक तैयारियां की गयी हैं.

Crowd of devotees in Tapovan temple regarding Ram Navami in Ranchi
डिजाइन इमेज

देखें वीडियो

रांचीः रामनवमी को लेकर राजधानी पूरी तरह राम मय हो गयी है. महावीरी पताकों और रामनवमी की शुभकामनाओं वाले बैनर होर्डिग्स से शहर का चौक चौराहा पट गया है. वहीं गुरुवार को अहले सुबह से ही राजधानी रांची के विभिन्न मंदिरों में पूजा करने आये भक्तगणों की लंबी कतारें लगी हुई है.

इसे भी पढ़ें- Jamshedpur News: रामनवमी जुलूस को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव, जानें अपने इलाके का ट्रैफिक रूट

शहर के मेन रोड यानी महात्मा गांधी मार्ग स्थित महावीर मंदिर, हिनू महावीर मंदिर, कडरू महावीर मंदिर, अरगोड़ा महावीर मंदिर के साथ साथ सभी मंदिरों में पूजा करने आने वाले भक्तगण पूरे श्रद्धा भाव से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, रामभक्त हनुमान की पूजा आराधना कर रहे हैंं. वहीं राजधानी के देवी मंदिरों में चैत्र नवरात्र के नौवें दिन मां दुर्गा के 9वें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा हो रही है.

ऐतिहासिक तपोवन मंदिर में भक्तों की कतारः रामनवमी में रांची के निवारणपुर स्थित ऐतिहासिक तपोवन मंदिर का खास महत्व होता है. राजधानी के सभी महावीर मंडल के अखाड़े और जुलूस इसी मंदिर तक अलग अलग इलाकों से आता है. गगनचुंबी सैकड़ों महावीरी पताकों से भरा तपोवन मंदिर जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान हो जाता है. लिहाजा इस मंदिर में सुबह से ही राम भक्तों की भीड़ लगी है. पुलिस प्रशासन की ओर से चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. वहीं बड़ी संख्या में वॉलेंटियर भी तपोवन मंदिर की विधि व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने में लगे हैं.

रामनवमी की शोभा यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ताः राजधानी रांची में दोपहर बाद अलग-अलग महावीर मंडल की ओर से ऊंचे ऊंचे महावीरी पताका और भगवान राम ध्वज के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी और तपोवन मंदिर में झंडे की पूजा होगी. अस्त्र शस्त्र और रणकौशल का प्रदर्शन करते हुए निकलने वाली शोभा यात्रा को देखते हुए राजधानी में दोपहर 01 बजे से रात के 10-11 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को बहाल रखने के लिए 4 दर्जन से अधिक मजिस्ट्रेट, तीन हजार से अधिक पुलिस के जवान चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे. इसके अलावा कई जगहों पर पुलिस सादे लिबास में रहेगी तो जगह जगह ड्रोन कैमरे से मॉनिटरिंग की भी व्यवस्था की गई है.

Last Updated :Mar 30, 2023, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.