ETV Bharat / state

Jamshedpur News: रामनवमी जुलूस को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव, जानें अपने इलाके का ट्रैफिक रूट

author img

By

Published : Mar 30, 2023, 9:55 AM IST

जमशेदपुर में रामनवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चौकस की गयी है. इसके अलावा शहर में निकलने वाली रामनवमी की शोभा यात्रा लौहनगरी जमशेदपुर में ट्रैफिक रूट में बदलाव किए गए हैं.

Changes in city traffic route due to Ram Navami procession in Jamshedpur
जमशेदपुर में रामनवमी जुलूस को लेकर शहर के यातायात मार्ग में बदलाव

जमशेदपुरः पूरे देश में रामनवमी की धूम नजर आ रही है. शहर के विभिन्न राम मंदिर और हनुमान मंदिरों में भक्त उमड़ रहे हैं. इसके अलावा दोपहर बाद रामनवमी की शोभा यात्रा की तैयारियां भी की जा रही हैं. जमशेदपुर में रामनवमी में निकलने वाली शोभा यात्रा को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक फेर बदल किया है. ये व्यवस्था रामनवमी के जुलूस के शुरू होने से लेकर आगामी 31 मार्च तक लागू रहेगी.

इसे भी पढ़ें- Bokaro News: बोकारो में रामनवमी को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, किन मार्गों पर वाहनों का प्रवेश रहेगा वर्जित जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

रामनवमी को लेकर जमशेदपुर में ट्रैफिक रूट में बदलाव किए गए हैंं. इसको लेकर पूर्वी सिंहभूम उपयुक्त विजय जाधव, एसएसपी प्रभात कुमार और ट्रैफिक डीएसपी के संयुक्त हस्ताक्षर में अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस अधिसूचना को सख्ती से पालन करवाने के लिए सभी ट्रैफिक पुलिस जवानों को निर्देश दिया गया है. वहीं कई सड़कों को बैरिकेडिंग करके उसे बंद कर दिया गया है. इसके बदले आम लोगों को यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग की भी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गयी है.

30 और 31 मार्च को शहर में नो एंट्रीः रामनवमी को लेकर ट्रैफिक रूट किया गया है. जिला प्रशासन के द्वारा अधिसूचना के मुताबिक 30 मार्च को दिन के 1:00 बजे से रात के 11:00 बजे तक यात्री बस को छोड़कर सभी भारी वाहनों की शहर में नो एंट्री रहेगी. वहीं 31 मार्च को दोपहर के 12:00 बजे के बाद 1 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक भारी वाहनों के अलावा बस और चार पहिया वाहनों की शहर में परिचालन की पाबंदी रहेगी.

31 मार्च को इन मार्गों में नहीं होगा 3 पहिया वाहनों का परिचालनः जिला प्रशासन के द्वारा 31 मार्च को लेकर शहर में चलने वाले तीन पहिया वाहन यानी ऑटो चालकों के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है. जिला प्रशासन के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 31 मार्च को शहर में चलने वाले ऑटो या तीन पहिया वाहन का इन मार्गो में परिचालन बंद रहेगा. रामनवमी जुलूस को लेकर यातायात व्यवस्था में हुए बदलाव में गोलमुरी चौक, आरडी टाटा गोलचक्कर, सागर होटल 9 नंबर टैक्सी स्टैंड, बसंत टॉकीज, मिनी बस स्टैंड, साकची गोलचक्कर, बंगाल क्लब, किताब लाइन, पुराना कोर्ट मोड़, स्वर्णरेखा घाट मार्ग शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.