ETV Bharat / state

जेएमएम का 12वां महाधिवेशनः शिबू सोरेन ही झामुमो के बॉस, हेमंत के हाथ कामकाज की कमान

author img

By

Published : Dec 18, 2021, 2:24 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 6:32 AM IST

Chief Minister Hemant Soren
जेएमएम का 12वां महाधिवेशन

झारखंड मुक्ति मोर्चा के 12वें महाधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को सोहराय भवन पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी का शेड्यूल कार्यक्रम है. बाद में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को 10 वीं बार पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया गया. महाधिवेशन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया.

रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा का 12वां महाधिवेशन शनिवार को हरमू स्थित सोहराय भवन में आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में मुख्यामंत्री हेमंत सोरेन और जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन कार्यक्रम में शनिवार को हिस्सा लेने सोहराय भवन पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि महाधिवेशन में पार्टी के संविधान में संशोधन करने के साथ साथ अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष का भी चुनाव होगा. इसके अलावा महाधिवेशन में कई बड़े फैसले लिए जाने की संभावना है. इस अधिवेशन में कार्यकारी अध्यक्ष को और अधिकार दिए जाने की संभावना है. साथ ही पार्टी संचालन के लिए कुछ समितियों के बनाए जाने की संभावना है.

यह भी पढ़ेंःझामुमो का 12वां महाधिवेशन: रांची के सोहराय भवन में JMM नेताओं का जमघट, लिए जाएंगे कई महत्वपूर्ण निर्णय

महाधिवेशन में शामिल होने से पहले कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह कार्यक्रम पार्टी का शेड्यूल प्रोग्राम है. प्रत्येक राजनीतिक दलों को एक निश्चित समय सीमा पर महाधिवेशन करना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विशुद्ध रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा का कार्यक्रम है और वर्तमान समय में राज्य की सबसे मजबूत और सबसे बड़ी पार्टी जेएमएम है. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के बीच महाधिवेशन कार्यक्रम हो रहा है. इसमें काफी चीजों का ख्याल रखा गया है. उन्होंने महाधिवेशन में आने वाले सभी प्रतिनिधियों को शुभकामना देते हुए कहा कि राज्य की बेहतरी के लिए काम करना है.

देखें वीडियो

झारखंड के अलावा दूसरे राज्यों से भी आए हैं प्रतिनिधि

पार्टी के 12वें महाधिवेशन की तैयारियों में लगे केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने बताया कि महाधिवेशन में झारखंड के अलावा बिहार, ओडिशा, बंगाल और असम से भी पार्टी के प्रतिनिधि पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के 10वें जमशेदपुर महाधिवेशन में केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र को देखते हुए सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. 11वां महाधिवेशन धनबाद के मैथन में 2018 में हुआ था.

जेएमएम नेताओं को स्मरण कर रहे

11वें महाधिवेशन के बाद पार्टी ने अपने कई दिग्गज नेताओं को खो दिया है. ऐसे में इस बार 12वें महाधिवेशन का आयोजन स्थल सोहराय भवन को हाजी हुसैन अंसारी और साइमन मरांडी स्मृति प्रांगण का नाम दिया गया है.

Last Updated :Dec 19, 2021, 6:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.