ETV Bharat / state

झारखंड में बीजेपी का 'ऑपरेशन लोटस' नहीं होगा सफल, सरकार चलेगी पूरे 5 साल: जेपी यादव

author img

By

Published : Aug 7, 2020, 3:51 PM IST

झारखंड में BJP का 'ऑपरेशन लोटस' नहीं होगा सफल
BJP 'Operation Lotus' will not succeed in Jharkhand

नयी दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड राजद के प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी ऑपरेशन लोटस शुरू कर चुकी है, लेकिन उसमें वह सफल नहीं हो पाएगी. झारखंड में झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन की सरकार मजबूती से 5 पूरे साल चलेगी. झारखंड में महागठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं है.

नयी दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड राजद के प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि झारखंड में बीजेपी ऑपरेशन लोटस शुरू कर चुकी है, लेकिन उसमें वह सफल नहीं हो पाएगी. झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन की सरकार मजबूती से 5 पूरे साल चलेगी. झारखंड में महागठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं है.

देखें पूरी खबर

झारखंड पर भी बीजेपी की नजर

जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि झारखंड की जनता ने बीजेपी सरकार को सत्ता से बेदखल कर महागठबंधन की मजबूत सरकार बनाई है, लेकिन बीजेपी जनता के फैसले को मानने को तैयार नहीं है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस की बहुमत वाली सरकार थी, जिसको बीजेपी ने गिरा दिया. राजस्थान में कांग्रेस की बहुमत वाली सरकार है, जिसको बीजेपी गिराने पर तुली हुई है. अब झारखंड पर भी बीजेपी की नजर है. बीजेपी की आदत बन चुकी है कि जनता की ओर से चुनी हुई सरकार को गिराना, लेकिन झारखंड में कामयाबी नहीं मिलेगी. झारखंड राजद के प्रभारी ने कहा कि झारखंड कांग्रेस के कोई भी विधायक हेमंत सरकार से नाराज नहीं है. कांग्रेस के कुछ विधायक दिल्ली गए भी थे तो आलाकमान से हेमंत सरकार की शिकायत नहीं की, लेकिन बीजेपी तरह तरह की अफवाह फैला रही है.

ये भी पढ़ें-देवघर: नावाडीह सड़क का हाल बदहाल, अब तक किसी ने नहीं ली है सुध

झारखंड सरकार को अस्थिर करने की कोशिश

बता दें कि झारखंड में कांग्रेस के 9 विधायक नाराज बताए जा रहे हैं, जिसमें से कुछ दिल्ली में आकर आलाकमान से मिले भी थे और हेमंत सरकार की शिकायत भी की थी. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बोल चुके हैं कि झारखंड सरकार को अस्थिर करने की कोशिश हो रही है. झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष और वित मंत्री रामेश्वर उरांव ने भी कहा था कि कांग्रेस विधायकों पर बीजेपी डोरे डाल रही है. झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी उमंग सिंघार झारखंड आए हुए थे और वह सभी नाराज विधायकों के साथ एक-एक कर मीटिंग करना चाहते थे, लेकिन मीटिंग स्थगित हो गई और वह विधायकों से मुलाकात किए बिना ही दिल्ली लौट गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.