ETV Bharat / state

सर्वदलीय बैठक से BJP ने बनाई दूरी, कांग्रेस ने कहा- सदन की गरिमा को किया तार-तार

author img

By

Published : Feb 27, 2020, 7:21 PM IST

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी से शुरू हो रहा है. इसे लेकर गुरुवार को सर्वदलीय बैठक आहूत की गई. लेकिन बीजेपी के विधायक दल के नेता की गैरमौजूदगी में बैठक की गई. इस पर कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी शुरू से ही संविधान से छेड़छाड़ करते आई है.

all party meeting, सर्वदलीय बैठक
बीजेपी और कांग्रेस कार्यालय

रांची: बजट सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार की तरफ से गुरुवार को सर्वदलीय बैठक आहूत की गई. लेकिन बीजेपी के विधायक दल के नेता की गैर मौजूदगी में बैठक की गई. क्योंकि बीजेपी की ओर से कोई नहीं पहुंचा. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि कहीं न कहीं बीजेपी विधायक दल के नेता की गैरमौजूदगी सदन को ठेस पहुंचाने की तरह है.

देखें पूरी खबर

सर्वदलीय बैठक से बीजेपी ने बनाई दूरी

सदन सुचारू रूप से चल सके इसके लिए सदन से पहले सर्वदलीय बैठक आहूत की जाती है और इसी के तहत बैठक बुलाई गई थी. लेकिन बीजेपी के विधायक दल के नेता की गैरमौजूदगी में बैठक की गई. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि बीजेपी हमेशा से कानून के साथ खिलवाड़ करती आई है और एक बार फिर बाबूलाल मरांडी के भाजपा में समाहित हुए बगैर उन्हें विधायक दल का नेता चुना है. जबकि विधानसभा अध्यक्ष की सहमति के बाद ही तय होता कि बाबूलाल मरांडी बीजेपी के विधायक कहे जाएंगे.

ये भी पढ़ें- बंधु तिर्की और प्रदीप यादव पहुंचे कांग्रेस कार्यालय, कहा- कांग्रेस जैसी बड़ी गंगा से राज्य को सींचने का करेंगे काम

संविधान से छेड़छाड़ करने की पुरानी आदत

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि बीजेपी शुरू से ही संविधान से छेड़छाड़ करती आई है और अब सदन की गरिमा को तार-तार करने वाला काम शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं बीजेपी का यह निर्णय सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला निर्णय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.