ETV Bharat / state

Navratri 2023: 5000 होमगार्ड के जवान दुर्गा पूजा में होंगे तैनात, 24 जिलों में तैनाती के लिए किया कॉल अप

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 14, 2023, 10:03 AM IST

5000 home guards will be deployed in Durga Puja
5000 home guards will be deployed in Durga Puja

दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनी रहे और लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए 5000 होमगार्ड के जवानों की तैनाती की जाएगी. 24 जिलों में इनकी तैनाती के लिए कॉल अप किया गया है. 5000 home guards will be deployed in Durga Puja

रांची: दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था के संधारण के लिए राज्य के 24 जिलों में करीब 5000 होमगार्ड के जवानों की तैनाती की जा रही है. दुर्गा पूजा में तैनाती के लिए होमगार्ड जवानों के कॉल अप की स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है. स्वीकृति आदेश में यह बताया गया है कि दुर्गा पूजा 2023 के अवसर पर विधि व्यवस्था के संधारण के लिए सभी जिलों के लिए 18 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक कुल 9 दिन के लिए 5000 होमगार्ड की तैनाती की जाएगी. 28 अक्टूबर को सभी होमगार्ड अपने-अपने जिलों में योगदान दे देंगे, जहां से जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें विधि व्यवस्था के संधारण में लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Navratri 2023: दुर्गा पूजा उत्सव को लेकर अलर्ट, 713 संवेदनशील पंडालों और 6847 सांप्रदायिक व्यक्तियों पर रहेगी पुलिस की खास नजर

किस जिले को कितना मिला बल (होमगार्ड): रांची- 400, खूंटी- 100, रामगढ़- 150, लोहरदगा- 200, गुमला- 250, सिमडेगा- 150, जमशेदपुर- 500, चाईबासा-150, सरायकेला- 100, धनबाद- 400, बोकारो- 300, पलामू- 200, गढ़वा- 150, लातेहार- 100, हजारीबाग- 250, चतरा- 200, कोडरमा- 300, गिरिडीह- 200, दुमका- 250, जामताड़ा- 100, साहिबगंज- 125, गोड्डा- 150, देवघर- 150

एसपी करेंगे मॉनिटरिंग: झारखंड के जमशेदपुर और राजधानी रांची में सबसे ज्यादा 500- 400 होमगार्ड जवानों की तैनाती की जा रही है, जिलों में योगदान देने के बाद सभी होमगार्ड के जवानों को जिलों के एसपी के द्वारा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर अन्य सुरक्षा बलों के साथ तैनात किया जाएगा. कुछ स्थानों पर इन्हें ट्रैफिक के संधारण में भी लगाया जाएगा. इनकी पूरी कोशिश रहेगी कि दुर्गा पूजा के दौरान लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो और विधि व्यवस्था ठीक बनी रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.