ETV Bharat / state

Navratri 2023: दुर्गा पूजा उत्सव को लेकर अलर्ट, 713 संवेदनशील पंडालों और 6847 सांप्रदायिक व्यक्तियों पर रहेगी पुलिस की खास नजर

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 14, 2023, 8:03 AM IST

Updated : Oct 14, 2023, 8:57 AM IST

झारखंड में दुर्गा पूजा भव्य तरीके से मनाया जाता है. त्योहार के दौरान किसी तरह की कोई खलल ना पहुंचे इसके लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तैयारी कर रहे हैं. राज्य में कुछ 713 संवेदनशील पंडालों और 6847 सांप्रदायिक व्यक्तियों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी. Special attention by police On 713 sensitive pandals

Special attention by police
Special attention by police

रांची: झारखंड में दुर्गा पूजा को लेकर हर तरह से राज्य पुलिस सतर्कता बरत रही है. सभी जिले में पुलिस के द्वारा संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करने से लेकर सांप्रदायिक वारदातों में पिछले दस सालों में सक्रिय रहे लोगों को भी चिन्हित किया गया है. राज्य भर में 713 पंडालों को संवेदनशील घोषित किया गया है. जबकि 6847 व्यक्तियों को सांप्रदायिक मानते हुए उन पर नजर रखने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें: Navratri 2023: पूजा पंडाल बनाना है तो अग्निशमन विभाग से लेनी होगी अनुमति, करना होगा गाइडलाइन को फॉलो

सीएम के साथ हुई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में दुर्गा पूजा को लेकर की गई सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया गया है. रिपोर्ट में यह बताया गया है कि झारखंड में कुल 713 पंडाल संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं. राजधानी में 400 के करीब छोटे बड़े पंडाल बने हैं जिनमे 60 से 65 संवेदनशील श्रेणी में आते हैं.
रांची जोन में कुल 642 पंडाल में 157 पंडाल, हजारीबाग जोन में 779 पंडाल में कुल 163, बोकारो जोन में 808 में 82, कोल्हान में 853 में 141 और दुमका जोन में 821 पंडालों में 170 संवेदनशील हैं. सभी संवेदनशील पंडाल को सीसीटीवी की निगरानी में रखने के साथ पुरुष और महिला दोनों ही बल तैनात किया जाएगा.

सांप्रदायिक गतिविधियों में शामिल रहे लोगों पर विशेष नजर: राज्य के वैसे लोग जो पर्व त्योहारों के दौरान पिछले 10 सालों में किसी भी तरह के सांप्रदायिक वारदातों में शामिल रहे हैं वैसे प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी पुलिस के द्वारा जुटाई गई है. पूरे राज्य भर में ऐसे लोगों की संख्या 6847 है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी पुलिस अधीक्षकों को या निर्देश दिया गया है कि वह ऐसे व्यक्तियों को थाने पर बुलाकर उनसे बांड भरवाएं.

हजारीबाग में विशेष नजर: सांप्रदायिक वारदातों में सबसे ज्यादा 3759 लोग हजारीबाग के हैं. वहीं रांची जोन के पांच जिलों में 1907, बोकारो में 1876, कोल्हान प्रमंडल में 405, संताल परगना जोन में 449 और पलामू जोन में 358 लोग को सांप्रदायिक तत्व के रूप में चिन्हित किया गया है. सांप्रदायिक तनाव को लेकर झारखंड के हजारीबाग, जमशेदपुर, रांची, पलामू और लोहरदगा जैसे शहरों पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी गई है.

Last Updated : Oct 14, 2023, 8:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.