ETV Bharat / state

रावण दहन कार्यक्रम में हिंसक झड़पः पुलिस की पिटाई से वृद्धा की मौत का आरोप, कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 10:19 AM IST

Updated : Oct 22, 2021, 1:13 PM IST

violence-in-ravan-dahan-program-allegation-of-death-of-old-lady-due-to-police-beating
रावण दहन कार्यक्रम में हिंसक झड़पः पुलिस की पिटाई से वृद्धा की मौत का आरोप, कार्रवाई की मांग

रामगढ़ के केतारी गांव में रावण दहन कार्यक्रम के दौरान हुई पुलिस से हिंसक झड़प के मामले में दबिश देने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने मारपीट, गाली-गलौज का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से एक वृद्धा की मौत हो गई. ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की है.

रामगढ़ः जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के केतारी गांव में 16 तारीख को रावण के पुतले के दहन कार्यक्रम के दौरान पुलिस और ग्रामीणों में हुई हिंसक झड़प के मामले में 71 नामजद और 200 अन्य लोगों के खिलाफ रजरप्पा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इनमें से 26 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पुलिस बाकी नामजद आरोपियों को तलाश रही है. इधर नामजद लोगों की तलाश में केतारी गांव गई पुलिस पर ग्रामीणों ने गांव में रह रहे लोगों से मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई के दौरान 70 वर्षीय वृद्धा उमानो देवी की मौत भी हो गई. इधर, घटना के बाद गांव में सियासी गतिविधि बढ़ गई है. कांग्रेस, आजसू, और भाजपा के कई दिग्गज नेता मृतक महिला के घर पहुंचे और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की की.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Corona Updates: झारखंड में फिर बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, गुरुवार को मिले 40 नए मरीज


बता दें कि गांव में रामगढ़ की कांग्रेस विधायक ममता देवी, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, भाजपा के यदुनाथ पांडेय सहित आजसू, भाजपा, झामुमो, कांग्रेस सहित कई राजतीतिक दलों के नेता गांव पहुंचे. इधर, नेताओं के पहुंचने की जानकारी पर मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार मिश्रा सहित गोला, बरलंगा व रजरप्पा थाना प्रभारी के साथ पुलिस फोर्स पहुंच गई. गांव को छावनी में तब्दील कर
दिया गया है.

देखें पूरी खबर

सांसद-विधायक ने की कार्रवाई की मांग

घटना के बाद रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा कि 70 साल वृद्धा की मौत पुलिस की पिटाई से हो गई है. पुलिस ने कई पुरुष और महिला समेत वृद्धों को जानवर की तरह पीटा. विधायक ने मांग की कि पुलिस दोषी लोगों पर उचित कार्रवाई करे. इधर गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधर भी मृतक वृद्धा के घर पहुंचे और उन्होंने दुख जताया और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की.

violence-in-ravan-dahan-program-allegation-of-death-of-old-lady-due-to-police-beating
विधायक को आपबीती सुनाती युवती
violence-in-ravan-dahan-program-allegation-of-death-of-old-lady-due-to-police-beating
रामगढ़ विधायक की आंखों से छलके आंसू
violence-in-ravan-dahan-program-allegation-of-death-of-old-lady-due-to-police-beating
पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाने पहुंचे कई नेता
Last Updated :Oct 22, 2021, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.