ETV Bharat / city

Jharkhand Corona Updates: झारखंड में फिर बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, गुरुवार को मिले 40 नए मरीज

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 7:26 AM IST

Jharkhand Corona Updates
झारखंड में कोरोना

राज्य में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है. पूजा के बाद नए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को राज्य में 40 नए मरीज मिले हैं.

रांचीः जैसा कि विशेषज्ञ अनुमान लगा रहे थे, ठीक वैसा ही नतीजा कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य में आना शुरू हो गया है. दुर्गा पूजा के दौरान बाहर से आए प्रवासियों और पूजा के दौरान हर तरफ दिख रही लापरवाही का नतीजा अब सामने आने लगा है. गुरुवार को झारखंड में 40 नए कोरोना मरीज मिले. सबसे ज्यादा मरीजे रांची में ही मिले.

ये भी पढ़ेंः टीकाकरण की उपलब्धि पर राजनीति शुरू, भाजपा के जश्न पर मंत्री बन्ना गुप्ता का सवाल- मातम पर उत्सव कैसे मना सकता है कोई?

12 अगस्त 2021 के बाद 21 अक्टूबर दूसरा दिन है, जब 40 या उससे अधिक पैसे मिले है. आंकड़े बताते हैं कि 12 अगस्त को राज्य में कोरोना के 44 नए केस मिले थे. जबकि 21 अक्टूबर को राज्य में 40 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. सबसे ज्यादा 16 कोरोना संक्रमित रांची में मिले हैं. जबकि रामगढ़ में 07, जमशेदपुर में 06, धनबाद में 06, गुमला में 05 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है. राज्य में अब कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 166 हो गए हैं.

राज्य में पिछले 10 दिनों में कितने कितने मरीज मिले

राज्य में पिछले कुछ दिनों में कम जांच के बावजूद नए संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी का ट्रेंड देखा जा रहा है. आइये तिथिवार नजर डालें कि किस दिन कितने नए मरीज मिले.

  • 12 अक्टूबर- 16 नए केस
  • 13 अक्टूबर- 14नए केस
  • 14 अक्टूबर- 11 नए केस
  • 15 अक्टूबर- 09 नए केस
  • 16 अक्टूबर- 08 नए केस
  • 17 अक्टूबर- 07 नए केस
  • 18 अक्टूबर- 14 नए केस
  • 19 अक्टूबर- 17नए केस
  • 20 अक्टूबर- 25नए केस
  • 21 अक्टूबर- 40 नए केस

आंकड़े बताते हैं कि पिछले चार दिनों से राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जो चिंता का विषय हो सकता है.


राज्य में बढ़ने लगे आंकड़े

21 अक्टूबर को 40 की संख्या में नए कोरोना संक्रमित मिलने और पिछले चार दिनों से पॉजिटिव केस में हो रही बढोत्तरी का असर दिखने लगा है, राज्य में 7 डेज डबलिंग डे जो 20 अक्टूबर को 21133 दिन का था, वह एक ही दिन में घटकर 15,232 दिन का हो गया है. राज्य में रिकवरी रेट में भी मामूली कमी हुई है और वह 98.48% से घट कर 98.47% हो गया है.

राज्य में अब तक मिल चुके हैं कोरोना के 3.48 लाख से ज्यादा केस

राज्य में अब तक 01 करोड़ 56 लाख 03 हजार 311 कोरोना संदिग्धों के सैंपल जांच में 03 लाख 48 हजार 526 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसमें से गुरुवार को 16 संक्रमितों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही कोरोना को परास्त करने वालो की संख्या 03 लाख 43 हजार 225 हो चुकी है. जबकि 5135 लोगों की जान कोरोना संक्रमण की वजह से गई है. राज्य में अभी कोरोना के कुल 166 एक्टिव केस हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.