ETV Bharat / state

उम्मीदवारों की तलाश में जुटी कांग्रेस, विधानसभा प्रभारी तैयार कर रहे हैं सूची

author img

By

Published : Oct 30, 2019, 7:22 PM IST

उम्मीदवारों की तलाश में जुटी कांग्रेस

विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपना उम्मीदवार तलाशने में जुट गई है. इसे लेकर रामगढ़ कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी राकेश किरण महतो रामगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने दावेदारों की सूची ली.

रामगढ़: कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी राकेश किरण महतो जिला कार्यालय पहुंचकर दावेदारों की सूची और आवेदन ले रहे हैं, जिसे प्रदेश कार्यालय में जमा किया जाएगा. सूची के आधार पर ही रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशियों का चयन हाईकमान द्वारा किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की खोज में लग गई है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से विधानसभा प्रभारियों का एक कॉन्सेप्ट चल रहा है, जिसके आधार पर पार्टी के विधानसभा प्रभारी रामगढ़ पहुंचकर जमीनी स्तर पर सक्रिय सदस्यों से उनका आवेदन ले रहे हैं और उनकी सूची तैयार कर रहे हैं. उनके आवेदन को प्रदेश कमेटी तक पहुंचाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- गोड्डा: एक दी दिन में दो हत्या का मामला सामने आने पर गरमाई राजनीति, प्रदीप यादव ने कहा- राज्य में नहीं है कानून व्यवस्था

कांग्रेस विधानसभा प्रभारी राकेश किरण महतो ने कहा कि हम लोग बेहतर प्रत्याशी और एक अच्छे संगठन के निर्माण के लिए हैं, ताकि आने वाले समय में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी का झंडा लहरे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है और लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात को संगठन में कार्यकर्ता रख सके इसलिए सभी का आवेदन लिया जा रहा है. राकेश किरण महतो ने जानकारी दी कि कांग्रेस इस बार लोकसभा चुनाव की गलतियों को दोहराना नहीं चाहती है.

वहीं, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलजीत सिंह बेदी ने कहा कि उन्होंने भी रामगढ़ विधानसभा के दावेदार के रूप में अपना आवेदन दिया है, साथ ही साथ उन्हें बरही विधानसभा का प्रभारी भी बनाया गया है. मनोज यादव के बीजेपी में चले जाने के बाद विधानसभा का प्रभार इन्हें दिया गया है.

Intro: कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी राकेश किरण महतो रामगढ़ जिला कार्यालय पहुंच विधानसभा के दावेदारों की सूची और उनका आवेदन ले रहे हैं जो कि प्रदेश कार्यालय में जमा करेंगे जहां से रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशियों का चयन हाईकमान द्वारा किया जाएगा


Body:विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस भी क्षेत्र में अपने उम्मीदवारों की खोज में लग गई है कांग्रेस पार्टी की तरफ से विधानसभा प्रभारियों का एक कॉन्सेप्ट चल रहा है इसी दृष्टिकोण से विधानसभा प्रभारी रामगढ़ पहुंच जमीनी स्तर पर सक्रिय सदस्यों से उनका आवेदन ले रहे हैं उनकी सूची तैयार कर रहे हैं और उनके आवेदन को प्रदेश कमेटी तक पहुंचाने का काम किया जाएगा यही नहीं सभी पंचायत के प्रभारी सभी बूथों के प्रभारी के साथ साथ जो हमारे सहयोगी दल हैं जिनके साथ हमारा गठबंधन होना है उनके नेताओं की सूची सामाजिक संगठनों की सूची और जो प्रभावशाली लोग यहां पर कौन रहेंगे उनकी सूची तैयार की जा रही है ताकि आने वाले दिनों में इन सबों के साथ एक बैठक की जा सके कांग्रेस विधानसभा प्रभारी ने कहा कि हम लोग बेहतर प्रत्याशी और एक अच्छे संगठन के निर्माण के लिए हैं ताकि आने वाले समय में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी का झंडा लहराए पार्टी की तरफ से दो बार सर्वे भी हो चुका है कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है और लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात को संगठन में कार्यकर्ता रख सकें इसलिए सभी का आवेदन लिया जा रहा है मुझे आशा है कि इस लोकसभा चुनाव में जो त्रुटियां हुई थी उसका सबक लेते हुए इस बार कम से कम रामगढ़ वैसे तो हमारी बड़कागांव सीट सीटिंग तो है ही पर रामगढ़ विधानसभा में यहां anti-incumbency इतने दिनों से बना हुआ है जो वर्तमान मैं अभी सांसद हो गए हैं लेकिन लोगों की नाराजगी इनसे इतनी ज्यादा है कि पार्टी को यहां आशा दिखती है और हमें लगता है कि कांग्रेस पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी और रामगढ़ की सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी बाईट :- राकेश किरण महतो रामगढ़ विधानसभा प्रभारी कांग्रेस वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलजीत सिंह बेदी ने कहा कि वह भी रामगढ़ विधानसभा के दावेदार के रूप में अपना आवेदन दिया है साथ ही साथ उन्हें बरही विधानसभा का प्रभारी भी बनाया गया है मनोज यादव के भाजपा में चले जाने के बाद विधानसभा का प्रभार इन्हें दिया गया है और एक सच्चे सिपाही की तरह मेहनत करेंगे और बरही विधानसभा में भी कांग्रेस का झंडा लहराएगा। बाइट बलजीत सिंह बेदी पूर्व जिला अध्यक्ष रामगढ़ विधानसभा प्रभारी बरही


Conclusion:

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.