ETV Bharat / state

Ramgarh Result: आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी जीतीं, 21 हजार 644 वोट से कांग्रेस उम्मीदवार को हराया

author img

By

Published : Mar 2, 2023, 6:50 AM IST

Updated : Mar 2, 2023, 5:58 PM IST

Ramgarh vote counting
डिजाइन इमेज

16:31 March 02

आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी जीतीं

आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी जीतीं, 21 हजार 644 वोट से कांग्रेस उम्मीदवार को हराया. ग्यारवें राउंड की काउंटिंग के बाद एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी 21,644 वोट से आगे रहीं. सुनीता चौधरी को 1,15,243 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो को 93, 599 और निर्दलीय धनंजय कुमार पुटुस को 2,728 वोट मिले हैं.

15:51 March 02

दसवें राउंड की काउंटिंग के बाद एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी 21,709 वोट से आगे हैं. अब तक सुनीता चौधरी को 1,14,526 कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो को 92,526 और निर्दलीय धनंजय कुमार पुटुस को 2,722 वोट मिले हैं.

15:22 March 02

नौवें राउंड की काउंटिंग के बाद एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी 21,960 वोट से आगे हैं. अब तक सुनीता चौधरी को 1,04,442 कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो को 82,482 और निर्दलीय धनंजय कुमार पुटुस को 2,712 वोट मिले हैं.

15:04 March 02

आठवें राउंड की काउंटिंग के बाद एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी 21,588 वोट से आगे हैं. अब तक सुनीता चौधरी को 94622, कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो को 73,034 और निर्दलीय धनंजय कुमार पुटुस को 2,683‬ वोट मिले हैं.

14:19 March 02

सातवें राउंड की काउंटिंग के बाद एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी 21,776 वोट से आगे हैं. अब तक सुनीता चौधरी को 83,751, कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो को 61,974 और निर्दलीय धनंजय कुमार पुटुस को 2,650 वोट मिले हैं.

13:50 March 02

6ठे राउंड की काउंटिंग के बाद एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी 19,007 वोट से आगे हैं. अब तक सुनीता चौधरी को 72,472, कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो को 53,465 और निर्दलीय धनंजय कुमार पुटुस को 2,599 वोट मिले हैं. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि रामगढ़ ने इतिहास रच दिया है.

13:17 March 02

पांचवें राउंड की काउंटिंग के बाद एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी 19,529 वोट से आगे हैं. अब तक सुनीता चौधरी को 63,505, कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो को 43,976 और निर्दलीय धनंजय कुमार पुटुस को 2,518 वोट मिले हैं.

11:53 March 02

तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी 16,080 वोट से आगे हैं. अब तक सुनीता चौधरी को 40,373, कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो को 24,293 और निर्दलीय धनंजय कुमार पुटुस को 2,459 वोट मिले हैं.

11:41 March 02

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने आजसू उम्मीदवार सुनीता चौधरी की बढ़त और पूर्वोत्तर राज्यों में भाजपा के बेहतरीन प्रदर्शन पर कहा कि देश की जनता जान चुकी है कि देश एनडीए के हाथों में ही सुरक्षित है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की जनता समझ चुकी है कि वर्तमान महागठबंधन की सरकार सिर्फ बात बनाने का काम करती है. उन्होंने कहा कि आज के फैसले का व्यापक असर 2024 के चुनाव पर पड़ेगा.

11:06 March 02

दूसरे राउंट की गिनती के बाद भी एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी 11789 वोट से आगे हैं. अब तक बजरंग महतो को 13,735, सुनीता चौधरी को 25524 और धनंजय कुमार पुटुस को 2,297 वोट मिले. दूसरे राउंड में बजरंग महतो (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को 6663, सुनीता चौधरी (आजसू पार्टी) को 12,614, युगन कुमार (नवोदय जनतांत्रिक पार्टी) को 76, संतोष कुमार महतो (झारखंड पार्टी) को 81, अजीत कुमार (निर्दलीय) को 233, इमाम सफी (निर्दलीय) को 28, कामदेव महतो (निर्दलीय) को 21, तुलेश्वर कुमार पासवान (निर्दलीय) को 29 वोट मिले हैं.

10:53 March 02

संवाददाता उपेंद्र कुमार के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की बातचीत

रामगढ़ में मतगणना के कार्य पर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार भी नजर बनाए हुए हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि 02 बजे तक नतीजे आ जाने की उम्मीद है.

09:49 March 02

संवाददाता राजेश कुमार

अब तक 80 बूथ की काउंटिंग पूरी हो गई है. एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी 5838 वोट से आगे चल रही हैं. पहले राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी बजरंग महतो को 7,072, सुनीता चौधरी को 12,910 और निर्दलीय धनंजय कुमार पुटुस को 1,296 मत मिले.

08:21 March 02

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतगणना शुरू हो गया है. पार्टियों के एजेंट मतगणना हॉल में पहुंच गए हैं. मतगणना केंद्र के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एंट्री से लेकर काउंटिंग हॉल में एंट्री तक चार चेक नाका लगाए गए हैं. 9:00 बजे तक रुझान आने की उम्मीद है.

06:44 March 02

रांची/रामगढ़: 23 रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की आज वोटों की गिनती होगी. किसे जीत मिलेगी किसे हार कुछ ही घंटों में सब कुछ साफ हो जाएगा. मतगणना रामगढ़ महाविद्यालय में होगी, इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. 3 मतगणना कक्ष में 40 टेबल पर मतगणना की जाएगी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ताकि कोई अव्यवस्था ना फैले. सुरक्षा को लेकर अर्धसैनिक बलों के साथ साथ झारखंड पुलिस बालों को भी भारी संख्या में तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें- Ramgarh By Election: प्रत्याशियों के दिलों की धड़कने हुईं तेज, रामगढ़ कॉलेज में आज होगी वोटों की गिनती

डीसी ने दिए दिशा निर्देश: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ ने मतगणना को लेकर पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया और मतगणना के मद्देनजर प्रतिनियुक्त सभी डंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को ब्रीफ कर अपने-अपने दायित्वों को अक्षरशः निर्वाहन करने की बात कही. मतगणना सुबह 8:00 बजे से रामगढ़ महाविद्यालय में की जाएगी.

इलाके में धारा 144 लागू: मतगणना के मद्देनजर मतगणना केंद्र से आसपास अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा धारा 144 लगा दी गई है. रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों, मतगणना के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश अलग-अलग प्रवेश द्वार पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं अधिकारियों को बिना पहचान पत्र के किसी भी प्रवेश ना देने का निर्देश दिया गया है.

मैदान में 18 प्रत्याशी: रामगढ़ उपचुनाव के मैदान में कुल 18 प्रत्याशी अपनी किस्तम आजमा रहे हैं. लेकिन यहां पर मुख्य मुकाबला यूपीए-एनडीए के बीच है. यूपीए की तरफ से कांग्रेस के प्रत्याशी बजरंग महतो हैं, जो कि निवर्तमान विधायक ममता देवी के पति हैं. वहीं एनडीए से आजसू के प्रत्याशी सुनीता चौधरी मैदान में हैं, जो कि आजसू के कद्दावर नेता चंद्र प्रकाश चौधरी की पत्नी हैं. 2019 चुनाव में ममता देवी ने इन्हीं को हराया था. 27 फरवरी को हुए मतदान में यहां पर 67.76 प्रतिशत मतदान हुआ था.

Last Updated :Mar 2, 2023, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.