ETV Bharat / state

राजभवन की टीम नीलांबर-पीतांबर यूनिवर्सिटी का लेगी जायजा, कई बिंदुओं पर करेगी जांच

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 10:07 AM IST

Nilamber Pitamber University
Nilamber Pitamber University

पलामू में नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी(Nilamber Pitamber University) का राजभवन की टीम जायजा लेगी. इससे पहले टीम ने तीन साल पहले यूनिवर्सिटी का निरीक्षण किया था.

पलामूः राजभवन की एक टीम सोमवार को पलामू के नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी का जायजा लेनी वाली(inspection of Nilamber Pitamber University) है. राजभवन की टीम अचानक यूनिवर्सिटी के कई एनपीयू और उससे जुड़ी हुई अंगीभूत कॉलेजो का औचक निरीक्षण करेगी(inspection of Nilamber Pitamber University). नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी के कुलपति रामलखन सिंह के निर्देश पर कुलसचिव ने सभी को कॉलेज और यूनिवर्सिटी में समय से उपस्थिति रहने को कहा है.


नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी के पलामू, गढ़वा और लातेहार में 5 अंगीभूत जबकि 18 निबंधित कॉलेज हैं. 5 अंगीभूत कॉलेज में पलामू का जीएलए कॉलेज, जनता शिवरात्रि कॉलेज, योधसिंह नामधारी महिला कॉलेज, गढ़वा का एसएसजेएन कॉलेज और लातेहार का मनिका कॉलेज शामिल है. जबकि 18 निबंधित कॉलेज में मेडिकल, बीएड और इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल है. इससे पहले करीब तीन वर्ष पहले राजभवन की टीम ने यूनिवर्सिटी का जायजा लिया था. एनपीयू का सबसे बड़ा अंगीभूत कॉलेज जीएलए कॉलेज है, जिसमें 20 हजार के करीब छात्र पढ़ाई करते हैं.

अक्टूबर में एनपीयू का दूसरा कॉन्वोकेशन आयोजित होना है. एनपीयू की स्थापना 2008 में हुई थी. अभी तक एनपीयू का प्रशासनिक भवन बन कर तैयार नहीं हुआ है. 2019 में यूनिवर्सिटी का पहला कॉन्वोकेशन आयोजित हुआ था. जानकारी के अनुसार राजभवन की टीम यूनिवर्सिटी और कॉलेज से जुड़े आधारभूत संरचना का जायजा लेगी. इस दौरान यूनिवर्सिटी में कर्मियों की मौजूदगी और शिक्षकों की मौजूदगी की भी जांच की जानी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.