ETV Bharat / state

Palamu News: पलामू में देशभर के रंगकर्मियों का लगेगा जमावड़ा, 17 मार्च से इप्टा का राष्ट्रीय महाधिवेशन

author img

By

Published : Mar 1, 2023, 10:17 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/01-March-2023/jh-pal-04-ipta-mahaadhiweshan-pkg-7203481_01032023195211_0103f_1677680531_287.jpg
National Convention Of IPTA In Palamu

इप्टा के राष्ट्रीय महाधिवेशन को लेकर इन दिनों पलामू में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. तीन दिवसीय कार्यक्रम 17 मार्च से आयोजित की जाएगी. इसमें देशभर के टॉप कलाकार शिरकत करेंगे.

पलामूः देशभर के चर्चित रंगकर्मी और कलाकारों का पलामू में तीन दिनों तक जमावड़ा रहेगा. भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) का पलामू में 15वां राष्ट्रीय महाधिवेशन आयोजित होना है. कोविड-19 के कारण पिछले दो वर्षों से राष्ट्रीय महाधिवेशन नहीं हुआ था. इस वर्ष पलामू प्रमंडल के मुख्यालय निधि नगर के शिवाजी मैदान में 17, 18 और 19 मार्च को राष्ट्रीय महाधिवेशन जन सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया जाना है. इस महाधिवेशन को नीलाम्बर पीताम्बर महोत्सव का नाम दिया गया है.

ये भी पढे़ं-Palamu Malvariya Massacre: बदल रहा विधवाओं का गांव, नरसंहार के बाद बदलती मलवरिया की फिजा

महाधिवेशन में कई टॉप कलाकार करेंगे शिरकतः महाधिवेशन में नसीरुद्दीन शाह, स्वरा भास्कर, प्रकाश राज, आशुतोष राणा समेत देश के कई टॉप कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. राष्ट्रीय महाधिवेशन को लेकर इप्टा तैयारी कर रहा है. इस संबंध में समिति के अध्यक्ष डॉ अरुण शुक्ला, इप्टा के उपाध्यक्ष तनवीर अख्तर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी.
600 से अधिक कलाकारों का होगा जुटानः दोनों ने बताया कि इस महाधिवेशन में देश भर के 600 से अधिक कलाकार और संस्कृति कर्मी भाग लेंगे. इस महाधिवेशन में केरल आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, बंगाल समेत कई राज्यों के लोग भाग लेने वाले हैं. महाधिवेशन में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर भी भाग लेंगी.

पलामू के शिवाजी मैदान और टाउन हॉल में होगा आयोजनः पूरा कार्यक्रम पलामू के शिवाजी मैदान और टाउन हॉल में आयोजित होना है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ अरुण शुक्ला और तनवीर अहमद ने संयुक्त रूप से कहा कि यह गर्व की बात है कि देश के सबसे बड़े संस्कृति संगठन का राष्ट्रीय महाधिवेशन पलामू में होना है. यह महाधिवेशन समाज में वैमनस्य को दूर करने के लिए और प्रेम के संदेश को लेकर आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रीय महाधिवेशन में कई प्रस्ताव पारित किए जाएंगे और इस प्रस्ताव के बाद इप्टा आगे की रणनीति तय करेगा.

17 मार्च को निकाली जाएगी सांस्कृतिक यात्राः सांस्कृतिक यात्रा से महाधिवेशन का आगाज किया जाएगा. महाधिवेशन से जुड़े हुए कई सांस्कृतिक टीमें होली के बाद पलामू पहुंचेंगी और विभिन्न इलाकों में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी. तीन दिनों तक देश भर के कई टॉप कलाकार और संस्कृति कर्मियों का जमावड़ा पलामू में रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.