ETV Bharat / state

बंधु तिर्की के उठाए गए सवालों पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का बयान, कहा- यह वक्त टिका टिप्पणी का नहीं, होनी चाहिए हार की समीक्षा

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 9, 2023, 9:14 PM IST

Rajesh Thakur responded to Bandhu Tirkey
Rajesh Thakur responded to Bandhu Tirkey

Rajesh Thakur responded to Bandhu Tirkey. झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की द्वारा संगठन को लेकर उठाए गए सवालों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि ये वक्त टीका टिप्पणी का नहीं है. अभी सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है.

राजेश ठाकुर का बयान

पलामू: टीका टिप्पणी छोड़ हार के कारणों को तलाशने की जरूरत है. संजीदगी के साथ इसकी समीक्षा होनी चाहिए और इसके लिए आलाकमान है. छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में हार हुई है, लेकिन तेलंगाना में जीत भी हुई है. जीत की भी जश्न मनाने की जरूरत है. यह बातें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पलामू में कही.

दरअसल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में संगठन को लेकर कई सवाल उठाए थे. इसी के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि वक्त टीका टिप्पणी का नहीं है. सभी को मिलकर आगे बढ़ने की जरूरत है. आने वाले वक्त में पार्टी के एकजुट रहने की जरूरत है. राजेश ठाकुर पलामू के इलाके के दौरे पर हैं. राजेश ठाकुर ने मीडिया से कई बिंदुओं पर बातचीत की.

"धीरज साहू के टाइटल में मोदी नहीं है": राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आईटी की रेड पर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि धीरज साहू के टाइटल में मोदी नहीं है, वे नीरव मोदी नहीं हैं. मोदी टाइटल होता तो कोई भी नुकसान नहीं होता. उन्होंने कहा कि जिनके खिलाफ छापेमारी हुई है. वक्त आने पर वे भी जवाब देंगे. अभी तक छापेमारी करने वाली एजेंसी की तरफ से बयान नहीं आया है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने अखबार के कतरन को ट्वीट जरूर किया है. देश के लोगों को इस तरह की जानकारी अखबार के कतरन और ट्वीट से मिल रही है.

लोकसभा चुनाव मजबूती से लड़ेगी महागठबंधन: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि महागठबंधन लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है. सभी सीटों पर महागठबंधन मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि सीट बंटवारा पर फैसला आलाकमान करेगी. पलामू में रबर डैम के सवाल पर राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार पैसा नहीं दे रही है. यही वजह है कि राज्य के अधिकारी कोई भी बड़ा फैसला लेने में डर रहे हैं और कार्य को शुरू करने में भी डर रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक, रुद्र शुक्ला, युवा मोर्चा के अध्यक्ष मुन्ना खान, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जीशान खान, मणिकांत सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: लुंज-पुंज है कांग्रेस, आलाकमान को भी है जानकारी, नहीं किया बदलाव तो हार जाएंगे झारखंड

यह भी पढ़ें: तीन राज्यों में मिली हार पर झामुमो नेता का बयान, कहा- यह इंडिया की नहीं, कांग्रेस की हार

यह भी पढ़ें: झारखंड कांग्रेस में पद पाकर सिर्फ अपना कद बढ़ाने वाले नेताओं की खैर नहीं! लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों पर गिरेगी गाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.