ETV Bharat / state

पलामू में दिखा भारत बंद का असर, हिरासत में लिए गए 100 से अधिक प्रदर्शनकारी

author img

By

Published : Feb 23, 2020, 1:45 PM IST

Humdred People custody protesting during the Bharat Bandh in Palamu
डिजाइन इमेज

भीम आर्मी ने रविवार को भारत बंद बुलाया है, जिसका असर झारखंड समेत पूरे देश में देखने को मिल रही है. भारत बंद के समर्थन में कई दलों ने अपना समर्थन भी दिया है. जिसका असर पलामू में भी देखने को मिला. पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में भारत बंद के दौरान प्रदर्शन कर रहे लगभग 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

पलामू: भीम आर्मी की ओर से रविवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है. इस दौरान देश के कई जगहों में भारत बंद का असर देखा जा रहा है. इसको लेकर पलामू में भी जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे 100 से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर मेदिनीनगर टाउन थाना में रखा है.

देखें पूरी खबर

एससी-एसटी एक्ट को लेकर दलित संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है. जिसका असर पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. रविवार सुबह पलामू में कहीं भी भारत बंद का असर देखने को नहीं मिला, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, विभिन्न संगठनों के समर्थक भारत बंद को लेकर सड़क पर निकलने लगे और चौक-चौराहों को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने नरेंद्र मोदी सरकार से आरक्षण को नौवीं अनुसूची में डालने की मांग करते हुए सरकार विरोधी नारे भी लगा रहे हैं.

और पढ़ें- हनुमान चालीसा के तर्ज पर RJD कार्यकर्ताओं ने निकाला 'लालू चालीसा', बोले-भगवान से कम नहीं उनके मुखिया

प्रदर्शनकारियों ने प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के रेडमा चौक, छह मुहान, शाहपुर पुल को जाम करने का प्रयास किया. छह मुहान से पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे करीब 100 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया और शहर थाना ले गई. इस दौरान हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों ने थाना परिसर में ही जमकर नारेबाजी की. बता दें कि भारत बंद को लेकर पूरे शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान मुस्तैद किए गए हैं. छह मुहान पर प्रदर्शनकारियों के हिरासत के दौरान एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.