कांग्रेस ने पलामू और चतरा लोकसभा सीट पर ठोका दावा, करवाया जा रहा सर्वे

कांग्रेस ने पलामू और चतरा लोकसभा सीट पर ठोका दावा, करवाया जा रहा सर्वे
कांग्रेस ने पलामू और चतरा लोकसभा सीट पर अपना दावा ठोका है. इसके बाद से इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंस गया है. केएन त्रिपाठी चतरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. पार्टी की ओर से इसे लेकर सर्वे भी कराया जा रहा है. KN Tripathy stakes claim on Chatra Lok Sabha seat
पलामू: लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में सीटों का बंटवारा कब और कैसे हो, इसे लेकर कई पेंच सामने आ रहीं हैं. कांग्रेस ने पलामू और चतरा लोकसभा सीटों पर दावा ठोका है. राजद ने भी इन दोनों सीटों पर दावा ठोका है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पलामू सीट पर दावा किया है. कांग्रेस ने दोनों सीटों पर तैयारी भी शुरू कर दी है, पार्टी सर्वे भी करा रही है.
कांग्रेस नेता सह पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने चतरा लोकसभा सीट के लिए तैयारी शुरू कर दी है. केएन त्रिपाठी लगातार सक्रिय हैं और चतरा इलाके में कैंप कर रहे हैं. केएन त्रिपाठी ने बताया कि कई लोगों ने उनसे कहा है कि उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए, इसलिए वह सभी 336 पंचायतों में जाकर रायशुमारी कर रहे हैं और सर्वे भी कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह पार्टी आलाकमान को कहेंगे कि वह ये सीट जीत रहे हैं. विचार-विमर्श के बाद कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी को चतरा के साथ-साथ पलामू से भी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए. पलामू में भी पार्टी काफी मजबूत है.
राजद लड़ता रहा है इन दोनों सीटों से चुनाव: कांग्रेस ने पलामू और चतरा दोनों लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने का दावा किया है. दोनों सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल चुनाव लड़ता रहा है. राष्ट्रीय जनता दल ने 2014 और 2019 में दोनों सीटों पर चुनाव लड़ा था. इस बार कांग्रेस दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है और कई कार्यक्रम भी आयोजित कर रही है. कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी खुद चतरा इलाके में कैंप कर रहे हैं. केएन त्रिपाठी ने चतरा से लोकसभा चुनाव लड़ने की मंशा जताई है. जबकि पलामू की कई राजनीतिक हस्ती और ब्यूरोक्रेट कांग्रेस नेताओं के संपर्क में हैं.
