चुनाव से पहले गठबंधन लोकतंत्र के लिए सही नहीं, चुनाव के बाद हो गठबंधन: केएन त्रिपाठी

चुनाव से पहले गठबंधन लोकतंत्र के लिए सही नहीं, चुनाव के बाद हो गठबंधन: केएन त्रिपाठी
इंडिया गठबंधन को लेकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केएन त्रिपाठी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले गठबंधन लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. चुनाव के बाद गठबंधन होना चाहिए. KN Tripathi statement on INDIA alliance.
पलामू: लोकसभा चुनाव नजदीक है, सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट गयी हैं. कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन बना है. इन सबके बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता ने देश में हो रहे गठबंधन को लेकर बड़ी बात कही है. झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी का कहना है कि चुनाव से पहले गठबंधन लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है, चुनाव के बाद गठबंधन होना चाहिए.
बता दें कि केएन त्रिपाठी झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री रह चुके हैं. जबकि उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए भी नामांकन किया था. केएन त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह सिर्फ एक राज्य की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि पूरे देश की बात कर रहे हैं. पूरे देश में ऐसा होना चाहिए. उन्होंने बताया कि यह उनकी निजी राय है, आलाकमान ने जो फैसला लिया है, उस पर काम किया जा रहा है. चुनाव के बाद पूरे देश में गठबंधन होना चाहिए, लेकिन अब हो गया है तो आलाकमान जो निर्णय लेगा, वही करेंगे. चुनाव से पहले गठबंधन ठीक नहीं है.
चतरा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में केएन त्रिपाठी: केएन त्रिपाठी मुखर होकर कई राष्ट्रीय और राज्य मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करते रहे हैं. केएन त्रिपाठी पलामू के डाल्टनगंज से विधायक का चुनाव लड़ते हैं. फिलहाल, वे लोकसभा चुनाव को लेकर चतरा में सक्रिय हैं. इस बार उन्होंने चतरा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की मंशा जताई है. बता दें कि केएन त्रिपाठी ने पहली बार इंडिया गठबंधन को लेकर कुछ कहा है.
