ETV Bharat / state

Pakur News: पाकुड़ के 51 आंगनबाड़ी केंद्रों में अप्रैल से लागू होगा स्टैंडर्ड सिलेबस, सेविकाओं को खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाने की मिली जानकारी

author img

By

Published : Mar 26, 2023, 10:08 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/26-March-2023/jh-pak-02-aganbari-pkg-10024_26032023155802_2603f_1679826482_1089.jpg
Workshop Organized For Anganwadi Workers In Pakur

पाकुड़ में आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें सेविकाओं को खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाने की जानकारी दी गई. इस दौरान डीसी ने बताया कि जिले के कई आंगनबाड़ी केंद्रों में अब स्टैंडर्ड सिलेबस के आधार बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा दी जाएगी.

पाकुड़: जिले में चयनित 51 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण स्कूल पूर्व शिक्षा दी जाएगी. इन आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाया जाएगा, ताकि बच्चों का बौद्धिक और शारीरिक विकास हो सके. इन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को समाज कल्याण विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन कर प्रशिक्षण दिया गया. जिसका उद्घाटन डीसी वरुण रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, समाज कल्याण पदाधिकारी और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया.

ये भी पढे़ं-Pakur News: पाकुड़ के लोगों को चार महीने से नहीं मिल रहा राशन, उपायुक्त से की शिकायत, मिला ये आश्वासन
सेविकाओं को कार्यशाला के माध्यम से दी गई अहम जानकारीः कार्यशाला में मौजूद सेविकाओं को तीन से छह वर्ष आयु के बच्चों को औपचारिक और अनौपचारिक शिक्षा देने, बच्चों के शारीरिक विकास पर ध्यान देने, पढ़ाने के तरीके, खेलकूद, समय पर केंद्र खोलने, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने, बच्चों को बोलना सिखाने, मां की तरह बच्चों का केयर करने, बच्चों के परिजनों से संपर्क साधने और बच्चों की देखभाल को लेकर चर्चा करने, केंद्र में बच्चों की उपस्थिति दर्ज कराने आदि के बारे में जिला शिक्षा पदाधिकारी, पिरामल फाउंडेशन के अधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने विस्तार से बताया.

आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन में आ रही समस्या से अवगत हुए डीसीः मौके पर डीसी वरुण रंजन ने कार्यशाला में भाग लेने आयी सेविकाओं के साथ घंटों चर्चा की. इस दौरान उन्होंने सेविकाओं से केंद्र संचालन में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान अधिकारी ने समस्या का जल्द समाधान करने का निर्देश दिया. डीसी ने सेविकाओं से बेहतर तरीके से आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन करने के साथ बच्चों का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया है.
51 आंगनबाड़ी केंद्रों में स्टैंडर्ड सिलेबस के आधार पर दी जाएगी शिक्षाः इस दौरान डीसी वरुण रंजन ने बताया कि स्कूल पूर्व शिक्षा आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से दी जाती है. जिले के 51 आंगनबाड़ी केंद्रों का चयन किया गया है. जिसमें स्टैंडर्ड सिलेबस के तहत बच्चों को पढ़ाया जाएगा और शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के शारीरिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि चयनित 51 आंगनबाड़ी केंद्रों में अप्रैल माह से नए सिलेबस के तहत पढ़ाई होगी और उसके बाद अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों का चयन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.