ETV Bharat / state

पाकुड़: नकली शराब की बोतल में असली लेबल लगाकर करते थे सप्लाई, उत्पाद विभाग की टीम ने धर दबोचा

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 12:09 PM IST

sale-of-fake-liquor-disclosed-in-pakur
नकली शराब की गई बरामद

पाकुड़ जिले में नकली शराब की बोतल में असली लेबल लगाकर शराब सप्लाई करने का मामला सामने आया है. इसी के तहत उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए नकली शराब सप्लाई करने वालों को धर दबोचा है.

पाकुड़: संथाल परगना के कई जिलों में काफी दिनों से नकली शराब की बिक्री हो रही थी, जिसका खुलासा उत्पाद विभाग की टीम ने किया है. टीम ने नकली शराब सप्लाई करने वाले एक कारोबारी को धर दबोचा है, उनके पास से दर्जनों बोतल शराब और एक बाइक बरामद की गई है.

नकली शराब की बिक्री
उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र में नकली शराब की बिक्री हो रही है. इसकी जानकारी लगातार मिल रही थी और गुप्तचर के सहयोग से एक कारोबारी को धर दबोचा गया. उन्होंने बताया कि मिली सूचना पर एक टीम का गठन किया गया और हिरणपुर थाना क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान एक बाइक को रोका गया और जब तलाशी ली गई तो उसमें 65 बोतल तीन अलग-अलग ब्रांड की शराब पाई गई.


नकली शराब की गई बरामद
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब की जांच की गयी और जांच के दौरान नकली पाया गया. उन्होंने बताया कि धराया सप्लायर साहेबगंज जिले के कोटालपोखर थाना क्षेत्र के जमबाद निवासी है, जिसका नाम महेंद्र साहा है. उन्होंने बताया धाराए सप्लायर से पूछताछ की जा रही है और जल्द शराब की भट्टी में छापेमारी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-दुमकाः प्रवासी मजदूरों के लिए 2 दिवसीय कृषि कार्यशाला का आयोजन, खेती को लेकर दी जा रही जानकारी

ब्रांडेड शराब का लगाते है लेबल
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोटालपोखर थाना क्षेत्र के जमबाद गांव में देसी शराब में केमिकल मिलाकर बोतल में सील किया जाता है और बोतल में ब्रांडेड शराब का लेबल चिपका कर उसे बाजार में बेचने का काम काफी दिनों से चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.