ETV Bharat / state

दुमकाः प्रवासी मजदूरों के लिए 2 दिवसीय कृषि कार्यशाला का आयोजन, खेती को लेकर दी जा रही जानकारी

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 9:37 AM IST

दुमका के जरमुंडी प्रखंड सभागार में कृषक मजदूरों के लिए कृषि कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. कार्यशाला में उपस्थित प्रवासी कृषक मजदूरों को आत्मा दुमका के कृषि निदेशक दिवेश प्रसाद सिंह ने सब्जी की खेती कम लागत में कर अधिक मुनाफा कमाने को लेकर विस्तार से जानकारी दी.

workshop organized for migrant workers
कृषि कार्यशाला का आयोजन

दुमकाः जिले के जरमुंडी प्रखंड सभागार में कोरोना संक्रमण के कारण बाहर से वापस लौटे प्रखंड के कृषक मजदूरों के जीविकोपार्जन के लिए आत्मा दुमका के द्वारा दो दिवसीय प्रवासी कृषक मजदूर प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है. पहले दिन किसानों को बैंक से केसीसी ऋण प्राप्त करने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- छठी जेपीएससी परीक्षा मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई, सभी मामले को एक साथ सूचीबद्ध करने का निर्देश

किसानों के लिए कार्यशाला का आयोजन

आत्मा दुमका के परियोजना निदेशक देवेश प्रसाद सिंह ने बताया कि चयनित 30 प्रवासी कृषक मजदूरों को सब्जियों की उन्नत खेती करने और कृषि कार्य के लिए बैंक से आसान तरीके से केसीसी ऋण प्राप्त करने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जा रही है, ताकि कृषक मजदूर अपने घर में रहकर खेती करके अच्छी आमदनी कर सके. वहीं, प्रखंड कृषि पदाधिकारी समरेंद्र सिन्हा ने बताया कि सभी कृषक मजदूरों को यह जानकारी दी जा रही है कि उन्नत तरीके से सब्जी की खेती कैसे की जानी है और उससे ज्यादा लाभ कैसे लिया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.