ETV Bharat / state

पाकुड़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सांसद एवं विधायक ने किया 40 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, कई वर्षों से आस जोह रहे थे ग्रामीण

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 6, 2023, 11:35 AM IST

Updated : Oct 6, 2023, 12:58 PM IST

पाकुड़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 40 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इन योजनाओं के पूरे होने पर लोगों की परेशानी काफी कम होगी. लोगों ने इसके लिए सांसद और विधायक को धन्यवाद दिया है. schemes worth Rs 40 crore in Pakur

MP and MLA laid foundation stone of schemes worth Rs 40 crore in Pakur
पाकुड़ में सांसद और विधायक ने 40 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया

पाकुड़ में शिलान्यास के दौरान जानकारी देते सांसद विजय हांसदा और विधायक दिनेश विलियम मरांडी

पाकुड़: जिले के हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़िया और अमड़ापाड़ा प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के फेज थ्री के तहत लगभग 40 करोड़ की राशि से बनने वाली वाली सड़क और पुल निर्माण योजना का शिलान्यास सासंद विजय हांसदा और लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने किया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रीष्टमणि हेंब्रम, उपाध्यक्ष अशोक भगत, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रयाग कुमार मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: पाकुड़ में झामुमो की जनसभा, सांसद विजय हांसदा ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास: सांसद विजय हांसदा और विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने आसनजोला से बाबूपुर, देवापाड़ा से भाया मोहनपुर, तलवा से चौकिसाल भाया तेतुलिया, लकड़ापहाड़ी से राजपोखर, खकसा से भाया फुलझींझरी भाया मोहनपुर सड़क, आलूबेड़ा पंचायत में बारगो नदी एवं लोकल नाला पर पुल निर्माण योजनाओं का शिलान्यास किया.

सांसद विजय हांसदा ने क्या कहा: शिलान्यास के मौके पर सांसद विजय हांसदा ने कहा कि सरकार आवागमन दुरुस्त करने की दिशा में हर संभव कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि सड़कों के बनने से गांवों की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी. पुल एवं सड़क निर्माण हो जाने से गांव से प्रखंड एवं जिला मुख्यालय की न केवल दूरी कम होगी बल्कि लोगों को हाट-बाजार, अस्पताल एवं पंचायत और प्रखंड कार्यालय जाने में भी दिक्कत नहीं होगी.

इलाका नक्सल प्रभावित: गौरतलब है कि अमड़ापाड़ा प्रखंड के जिस इलाके में पुल का शिलान्यास किया गया, वह पाकुड़ से गोड्डा और दुमका की सीमा पर है. यह इलाका नक्सल प्रभावित है. नदी में पुल नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को कहीं आने जाने में वर्षों से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. साथ ही पुलिस प्रशासन को भी आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था.

पुल बनने से इन्हें मिलेगा लाभ: इस पुल के बन जाने से सिंगदेहरी, खांडोकाटा सहित कई गांव के लोगों को अपने उत्पादित फसलों को प्रखंड मुख्यालय में बेचने के साथ ही इलाज के लिए अस्पताल तक पहुंचने में सुविधा होगी. पाकुड़िया, लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर के इन सड़कों की हालत वर्षों से काफी जर्जर थी और इलाके के लोग सड़क निर्माण की मांग भी कर रहे थे. ऐसे में सड़क निर्माण से ग्रामीणों को अब काफी सहूलियत होगी.

Last Updated :Oct 6, 2023, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.