ETV Bharat / state

पाकुड़ में विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने किया 12 करोड़ की सड़क योजनाओं का शिलान्यास, कहा- सड़क निर्माण में सरकार का विशेष ध्यान

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 19, 2023, 2:01 PM IST

Foundation stone of road scheme in Pakur
विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने किया 12 करोड़ की सड़क योजनाओं का शिलान्यास

विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने महेशपुर और पाकुड़िया प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 12 करोड़ की लागत से बन रही 5 सड़कों का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि उनके विधायक बनाने के बाद सड़कों की हालत सुधरी है.foundation stone of five roads in Pakur

विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने किया 12 करोड़ की सड़क योजनाओं का शिलान्यास

पाकुड़: जिले के महेशपुर एवं पाकुड़िया प्रखंड की पांच सड़कों का शिलान्यास विधायक स्टीफन मरांडी और जिला परिषद अध्यक्ष जूली ख्रिष्टमणि हेंब्रम ने किया. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 12 करोड़ की राशि से ये सड़कें बनेंगी.

ये भी पढ़ें: पाकुड़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सांसद एवं विधायक ने किया 40 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, कई वर्षों से आस जोह रहे थे ग्रामीण

विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने क्या कहा: शिलान्यास के मौके पर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने कहा कि गांवों को प्रखंड मुखायलय से जोड़ने के लिए सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब बहुत कम सड़कें बच गई हैं. जिसके निर्माण की जरूरत है. विधायक ने मौजूद ग्रामीणों से सड़क की गुणवत्ता पर नजर रखने की अपील की. विधायक ने कहा कि महेशपुर विधानसभा में क्षेत्र में सड़कों की स्थिति पहले से ही काफी खराब है. कहा कि विधायक बनने के बाद सड़कों का निर्माण कराया गया, बावजूद संतुष्ट नहीं हैं. विधायक ने कहा कि जो भी ग्रामीण इलाकों में सड़कें खराब हैं, उसे जल्द दुरुस्त कराया जायेगा. विधायक ने कहा कि सरकार सड़कों को दुरूस्त कराने में विशेष ध्यान दे रही है. ताकि राज्य का विकास हो सके.

क्षेत्र की जनता नाराज नहीं बल्कि खुश है: अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से दूर रहने, काफी दिनों बाद क्षेत्र में आने से लोगों में आक्रोश को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर विधायक ने कहा कि महीनों तबीयत खराब रहने के कारण क्षेत्र में कुछ दिनों से नहीं सक्रिय नहीं था. कहा कि क्षेत्र की जनता नाराज नहीं है बल्कि हमारे आने से काफी खुश है. इसलिए काफी संख्या में लोग दिख रहे है. वहीं जिला परिषद अध्यक्ष जूली खिष्टमणि हेब्रंम ने राज्य सरकार की उपलब्धियों को ग्रामीणों के बीच रखा और इसका लाभ जागरूक होकर उठाने की अपील की. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण, झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ता और अभियंता मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.