ETV Bharat / state

कोडरमा में महिला का शव कुएं से बरामद, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

author img

By

Published : Jan 23, 2020, 1:53 PM IST

कोडरमा में महिला का शव कुएं से बरामद, ससुराल वालों पर लगा हत्या का आरोप
शव

कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र में एक महिला का शव कुएं से बरामद किया गया है. महिला का विवाह पिछले साल करमा निवासी राहुल से हुआ था. 25 दिन पहले ही उसने एक बेटे को जन्म दिया था. वहीं मायके वालों ने इस घटना के पीछे महिला के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया.

कोडरमाः जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के करमा में कुएं से विवाहिता का शव बरामद किया गया. जयनगर प्रखंड के कंदरपडीह की रहने वाली विवाहिता पुष्पा देवी की शादी पिछले साल करमा निवासी राहुल साव से हुई थी और 25 दिन पहले उसने एक बेटे को जन्म भी दिया था.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- होमगार्ड जवानों की नियुक्ति में घपला, 1029 जवानों की नियुक्ति होगी रद्द

अक्सर होता था विवाद

वहीं दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में मृतक के परिजनों ने करमा पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान ससुराल और मायके दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट भी हुई. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. महिला के पिता मनोज साव ने बताया कि साल भर पहले उन्होंने अपनी बेटी का विवाह किया था और 25 दिन पहले ही उसने एक बच्चे को भी जन्म दिया था. उन्होंने बताया कि महिला का पति समेत ससुराल वालों के साथ अक्सर विवाद होता रहता था और इसी कारण हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया है. फिलहाल एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद मामले की जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली. घटना के बाद महिला का पति और भैंसुर फरार है.

Intro:कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के करमा में कुएं से विवाहिता का शव बरामद किया गया। जयनगर प्रखंड के कंदरपडीह की रहने वाली विवाहिता पुष्पा देवी की शादी पिछले साल करमा निवासी राहुल साव से हुई थी और 25 दिन पहले मृतका ने एक बेटे को जन्म भी दिया था।Body:वहीं दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में मृतक के परिजनों ने करमा पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान ससुराल और मायके दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट भी हुई। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।Conclusion: मृतका के पिता मनोज साव ने बताया कि साल भर पहले उन्होंने अपनी बेटी का विवाह किया था और 25 दिन पहले ही उसने एक बच्चे को भी जन्म दिया था। मृतका के पिता मनोज साव की माने तो मृतका का पति समेत ससुराल वालों के साथ अक्सर विवाद होता रहता था और इसे उसके हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया है। फिलहाल एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद मामले की जांच के लिए घटना स्थल पर पहुँचे और परिजनों से जानकारी। घटना के बाद मृतका का पति ससुर और उसका भैसुर फरार है।
बाईट:-राजेन्द्र प्रसाद ,एसडीपीओ कोडरमा
बाईट:-मनोज साव मृतिका के पिता ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.