ETV Bharat / state

धुमाडीह में पैसे से सस्ती हो गई जान, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

author img

By

Published : May 9, 2021, 5:50 PM IST

Updated : May 9, 2021, 8:43 PM IST

grandson-killed-his-grandfather-in-dhumadih-koderma-for-retirement-money
धुमाडीह में पोतों ने रिटायरमेंट के पैसे न देने पर अपने दादा और सेवानिवृत्त शिक्षक की हत्या कर दी

कोडरमा के धुमाडीह में पोतों ने रिटायरमेंट के पैसे न देने पर अपने दादा और सेवानिवृत्त शिक्षक की हत्या कर दी. वारदात के बाद से दोनों आरोपी उज्ज्वल और अमित घर से फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

कोडरमा: कोडरमा में रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है. मामला कोडरमा के नवलशाही थाना क्षेत्र के धुमाडीह का है. स्थानीय लोगों का कहना है कि रिटायरमेंट के पैसों के लिए पोतों ने ही अपने दादा की हत्या कर दी है. मृतक का नाम बासुदेव यादव है और वह सेवानिवृत्त शिक्षक था. मामले को लेकर नवलशाही पुलिस ने मृतक की छोटी बहू आरती देवी के फर्द बयान पर मृतक के बड़े बेटे के दो बेटों उज्ज्वल कुमार और अमित कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है.

ये भी पढ़ें-गुप्त सूचना पर निरसा पुलिस ने की छापेमारी, मिनी हाइवा सहित अवैध कोयला जब्त

युवकों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ वर्ष पूर्व ही बासुदेव यादव सेवानिवृत्त हुए थे और तब से वे अपने छोटी बहू आरती देवी की तरफ रहकर अपना जीवन यापन कर रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार रिटायरमेंट का मिले पैसे और जमीन के बंटवारे को लेकर बाप बेटे में अक्सर विवाद होता रहता था. आरोप है कि इस बीच बासुदेव यादव अपने कमरे में सो रहे थे, तभी उसके बड़े बेटे के दोनों बेटे अमित और उज्ज्वल दादा के कमरे में दाखिल हो गए. इसके बाद वे दोनों बुजुर्ग से मार-पीट करने लगे. छोटी बहू आरती देवी ने पुलिस को बताया कि इस दौरान वह दूसरे कमरे में सोी थी. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर जागी तो देखा कि दोनों युवक दादा के साथ मारपीट कर रहे हैं. इसके बाद उसने भी शोर मचाया. इधर जब तक आस-पास के लोग इकट्ठा हो पाते, तब तक दोनों युवकों ने अपने दादा की गला दबाकर हत्या कर दी. वारदात के बाद दोनों अभियुक्त पुलिस के डर से फरार हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही नवलशाही थाना प्रभारी इकबाल हुसैन, एस आई आशीष हांसदा, उमेश यादव मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस दोनों अभियुक्तों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

Last Updated :May 9, 2021, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.