ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री के खूंटी दौरे की तैयारी तेज, जनजातीय कार्य मंत्रालय और ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने अधिकारियों संग की बैठक

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 8, 2023, 7:47 AM IST

Updated : Nov 8, 2023, 7:56 AM IST

Secretaries of Ministry of Tribal Affairs and Rural Development Department held meeting regarding Prime Minister visit to Khunti
Secretaries of Ministry of Tribal Affairs and Rural Development Department held meeting regarding Prime Minister visit to Khunti

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी दौरे की तैयारियां काफी तेज गति से चल रही है. वरीय अधिकारियों का दौरा लगातार जारी है. वरीय अधिकारी तैयारियों का निरीक्षण कर रहे हैं, इसके साथ ही कमियों को दूर करने के निर्देश भी दे रहे हैं.meeting regarding Prime Minister visit to Khunti

प्रधानमंत्री के खूंटी दौरे की तैयारी

खूंटीः जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को जनजातीय कार्य मंत्रालय के सचिव अनिल कुमार झा और ग्रामीण विकास विभाग के सचिव शैलेश कुमार सिंह ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया. भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर निरीक्षण भी किया.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी के खूंटी आगमन को लेकर तैयारी में जुटा प्रशासन, हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक का निरीक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित उलिहातु दौरे से पूर्व तैयारियां जोरों पर जारी है. लगातार अधिकारी उलिहातु और खूंटी में अयोजित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं. मंगलवार को जनजातीय कार्य मंत्रालय और ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने खूंटी के परिसदन में 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम को लेकर डीसी लोकेश मिश्रा, एसपी अमन कुमार, डीडीसी नीतीश कुमार, एसडीओ अनिकेत सचान समेत जिले के वरीय पदाधिकारीयों के साथ बैठक की. तैयारियों से संबंधित बिंदुवार चर्चा की गई और जानाकरी दी गई. सचिव ने जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ काम करें, ताकि विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के अलावा ट्रैफिक व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था बेहतर बनी रहे.

जनजातीय मंत्रालय और ग्रामीण विकास सचिव, झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव चंद्रशेखर द्वारा उलिहातू का भ्रमण कर जनजातीय गौरव दिवस को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया. इस दौरान हेलीपैड, पार्किंग स्थल, मुख्य कार्यक्रम, पेयजल, शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी स्तरों पर विभिन्न विभागों को संबंधित दायित्व निर्धारित किए जा रहे हैं. उचित ट्रैफिक व्यवस्था, रूट लाइन एवं विधि व्यवस्था से संबंधित सभी अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया. कार्यक्रम सुव्यवस्थित, सुरक्षित और शांतिपूर्ण रूप में भव्य तरीके के किया जा सके इसे लेकर प्रत्येक स्तर पर व्यवस्था संपन्न करें। बिरसा कॉलेज स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा से संबंधित निर्देश दिए.

Last Updated :Nov 8, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.