ETV Bharat / state

सात अपराधियों पर लगेगा सीसीए, जेल से बाहर नक्सलियों पर खूंटी पुलिस की पैनी नजर

author img

By

Published : Jul 21, 2022, 9:27 AM IST

खूंटी जिला में अपराध और नक्सलियों पर लगाम लगाने की कवायद तेज हो गयी है. इसको लेकर खूंटी पुलिस सात अपराधियों पर सीसीए (CCA on seven criminals in Khunti) लगाएगी. साथ ही 70 से अधिक जेल से बाहर नक्सलियों पर जिला पुलिस की पैनी नजर बनाए हुए है.

police will impose CCA on seven criminals in Khunti
खूंटी पुलिस

खूंटीः नक्सल प्रभावित जिला खूंटी, जहां अपराध और नक्सली गतिविधियां काफी ज्यादा है. इस पर लगाम लगाने के उद्देश्य से एसपी ने 7 अपराधियों पर सीसीए लगाने पर सहमति दी (police will impose CCA) है वहीं 70 से अधिक नक्सली जेल से छूटे हैं जिनपर पुलिस सख्ती से नजर रखी हुई है. एसपी ने कहा कि जल्द ही चिन्हित अपराधियों पर सीसीए लगाने की प्रक्रिया की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- खूंटी में हड़िया बेचने वाली महिला की हत्या


एसपी कार्यालय सभागार में खूंटी एसपी अमन कुमार (Khunti SP Aman Kumar) की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग में तीन वर्ष से अधिक समय से लंबित मामलों की समीक्षा की गयी. बैठक में मौजूद जिला के सभी थाना प्रभारियों से एसपी अमन कुमार ने लंबित मामलों के प्रगति रिपोर्ट मांगी, साथ ही उनके जल्द निष्पादन के निर्देश दिए. उन्होंने पिछले महीने और इस महीने में हुए हत्या सहित अन्य आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की. एसपी ने थानों में दर्ज मामलों को जल्द निष्पादित करने के लिए कहा, वारंट और कुर्की को बेवजह थाना में लंबित नहीं रखने का निर्देश दिया. बैठक में एनडीपीएस, हत्या, लूट,आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामलों में पिछले पांच वर्ष के अपराधियों को लेकर चर्चा की गयी.

खूंटी एसपी अमन कुमार

इस क्राइम मीटिंग में (crime meeting in khunti) जिला में अपराध और नक्सलियों पर लगाम लगाने के लिए एसपी ने जिला के सभी थाना प्रभारियों को टिप्स दिए और कहा कि कार्रवाई जारी रखें. साथ ही क्षेत्र के अपराधियों पर पैनी नजर रखने के साथ साथ फरार नक्सली एवं अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. एसपी ने अपराधियों की सूची बनाकर उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया. यही नहीं गैर-नक्सल और नक्सल अपराधियों पर सीसीए लगाने के कार्रवाई की समीक्षा की गयी. जिसमें पांच-छह अपराधियों पर सीसीए के तहत कार्रवाई किये जाने का निर्णय लिया गया है और जल्द ही चिन्हित उनपर सीसीए लगाई जाएगी. इसके अलावा बैठक में बैंक, एटीएम सहित अन्य स्थानों की सुरक्षा-व्यवस्था पर चर्चा हुई. एसपी कार्यालय के सभी सेक्षन की समीक्षा करते हुए उन्होंने त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.


क्राइम मीटिंग में एसपी अमन कुमार ने एक जुलाई को हुटार बाजार के पास हुए सड़क दुर्घटना में चार घायल व्यक्तियों को अस्पताल भेजने में अहम योगदान देने वाले पुलिसकर्मी मनीष कुमार को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. वहीं छह जुलाई से आठ जुलाई तक रांची में आयोजित दक्षिणी छोटानागपूर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्षन करने वाले जिला पुलिस के 13 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया. जिसमें करण कुमार भगत, अंषिला भेंगरा, फुलमनी बोदरा, बिरसमनी कुमारी, संदीप नायक, अमर सिंह, कृष्णा महतो, जयचंद टूटी, संध्या कुमारी, अहिल्या कच्छप, मीना मुंडू, गंगीया कुमारी और निरी ओड़ेया शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.