ETV Bharat / state

NRHM अनुबंध स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल से चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था, कहा- मांगें पूरी करें

author img

By

Published : Aug 6, 2020, 6:14 PM IST

strike on NRHM contract health workers in jamtara, news of Jamtara Sadar Hospital, news of Health Department Jamtara, जामताड़ा में एनआरएचएम अनुबंध स्वास्थ्यकर्मी की हड़ताल, जामताड़ा सदर अस्पताल की खबरें, स्वास्थ्य विभाग जामताड़ा की खबरें
हड़ताल पर एनआरएचएम अनुबंध स्वास्थ्यकर्मी

जामताड़ा जिला स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एनआरएचएम अनुबंध स्वास्थ्यकर्मी के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य विभाग के कई विभाग में ताले लटक गए हैं. कामकाज प्रभावित है, जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जामताड़ा: जिला स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एनआरएचएम अनुबंध स्वास्थ्यकर्मी के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. कई विभाग में ताले लटक गए हैं, कामकाज ठप पड़ गया है. नतीजा ये हो रहा है कि मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक का कहना है कि हड़ताल से कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है, वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.

देखें पूरी खबर
हड़ताल से एक्स-रे लैब जांच में लटके हैं तालेअनुबंध स्वास्थ्यकर्मी के अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण सदर अस्पताल के लैब टेक्नीशियन विभाग, एक्स-रे विभाग में ताला लटक गया है. किसी तरह की जांच नहीं हो पा रही है, मरीजों को परेशानी बढ़ गई है. इस हड़ताल से सबसे ज्यादा कोविड-19 की जांच प्रभावित हो रही है.

ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: 15-15 दिन ड्यूटी करेंगे पुलिसकर्मी, अब तक 1,700 से ज्यादा पुलिसवाले संक्रमित


मांग को लेकर सदर अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन
हड़ताली अनुबंध स्वास्थ्यकर्मी अपनी मांग को लेकर सदर अस्पताल जामताड़ा परिसर में धरना प्रदर्शन कर अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. अनुबंध स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तब तक वह काम पर वापस नहीं लौटेंगे. उनकी हड़ताल जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.