ETV Bharat / state

जामताड़ा सदर अस्पताल के इस वार्ड में लगा रहता है ताला, बुजुर्गों के इलाज की जानकारी नहीं

author img

By

Published : Jan 1, 2021, 1:27 PM IST

geriatric ward of sadar hospital locked in jamtara
जिरियाट्रिक वार्ड

जामताड़ा का स्वास्थ विभाग और सदर अस्पताल आए दिन अपने कुव्यवस्था कारनामा को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. सदर अस्पताल में जिरियाट्रिक वार्ड का लाभ कितने बुजुर्गों को सही रूप से मिल पा रहा है यह जांच का विषय है.

जामताड़ा: सदर अस्पताल के जिरियाट्रिक वार्ड में ताला लगा रहता है. कब खुलता है कब बंद होता है, किसी को पता नहीं चल पाता है. 60 साल से ऊपर कितने बुजुर्गों का यहां इलाज हुआ है, इसकी जानकारी नहीं है.

देखें पूरी खबर
तामझाम के साथ किया गया था वार्ड का उद्घाटनबुजुर्गों को अच्छे इलाज की सुविधा मिले, इसके लिए के झारखंड सरकार स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल में अलग से वार्ड की व्यवस्था की है. जहां 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के इलाज के लिए देखभाल की व्यवस्था की गई है. जिसका उद्घाटन बड़े ही तामझाम के साथ उपायुक्त ने किया था. उस समय बताया गया था कि जिरियाट्रिक वार्ड में 60 साल के ऊपर के बुजुर्गों के इलाज के लिए अब सारी सुविधा सदर अस्पताल प्रबंधन मुहैया कराएगा.

ये भी पढ़े- खरसावां गोलीकांड: 73 साल बाद भी इतिहास के पन्नों से है गुम, हजारों झारखंडियों की शहादत को बयां करता शहीद स्थल

वार्ड में अब तक कितने बुजुर्गों का इलाज किया गया है, इसकी सटीक जानकारी ना अस्पताल प्रबंधन के पास थी और ना अस्पताल के पदाधिकारी इसे उपलब्ध कराने में समर्थ दिखे. अस्पताल के कर्मचारियों और पदाधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेवारी डालकर अपना पल्ला झाड़ते रहे, लेकिन किसी ने सटीक जानकारी नहीं दी. इस बारे में जब सदर अस्पताल के एसीएमओ से संपर्क कर पूछा गया तो उन्होंने सटीक जानकारी नहीं दी. 60 साल से ऊपर के मरीज आते हैं इनका कोई ऑपरेशन होता है तो जिरियाट्रिक वार्ड में इलाज किया जाता है लेकिन कितनों का इलाज किया गया है यह बताने में अपस्पताल प्रबंधन असमर्थ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.