ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल से अगवा युवक जामताड़ा से मुक्त, पेशे से व्यवसायी है किशन गोराई

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 30, 2023, 11:34 AM IST

Kidnapped West bengal Youth released from Jamtara
पश्चिम बंगाल से अपहृत को जामताड़ा से मुक्त कराया गया

पश्चिम बंगाल से अगवा युवक को झारखंड के जामताड़ा से मुक्त कराया गया. जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने टीम गठित कर कार्रवाई की. जिसके बाद पुलिस ने श्यामपुर गांव से युवक को सकुशल मुक्त कराया. Kidnapped West bengal Youth released from Jamtara.

जामताड़ा: पश्चिम बंगाल के सालनपुर से अपहृत युवक को जामताड़ा के श्यामपुर गांव से मुक्त कराया गया. उसके बाद जामताड़ा पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई करते हुए युवक को पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया. पश्चिम बंगाल के सालनपुर से अपहृत युवक को बंगाल पुलिस के सहयोग से जामताड़ा पुलिस ने श्यामपुर गांव से सकुशल मुक्त कराया.

ये भी पढ़ें: Jamtara Cyber Crime: मुंबई पुलिस के शिकंजे में दो साइबर अपराधी, वाकोला सांताक्रुज ईस्ट के शख्स के खाते से उड़ाए थे 2 लाख

जामताड़ा एसपी से किया गया था संपर्क: बीते दिनों अपराधियों द्वारा सालनपुर के किशन गोराई का अपहरण कर लिया गया था. शिकायत के बाद किशन की तलाश तेज हो गयी. मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवक के जामताड़ा में होने की जानकारी मिली. इसके लिए सालनपुर पुलिस ने जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी से संपर्क किया. बंगाल पुलिस से सूचना मिलने के बाद जामताड़ा पुलिस सक्रिय हुई और एसपी ने टीम गठित कर मिले लोकेशन के आधार पर छापामारी कर कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में युवक को अपराधियों के चंगुल से सही सलामत मुक्त करा लिया गया.

अपराधी मौके से फरारः जामताड़ा के श्यामपुर गांव में एक लोकेशन का पता चलने पर पूरे गांव को पुलिस ने घेर लिया. खुद को पुलिस से घिरता हुआ देख अपराधी किशन गोराई को छोड़कर भाग निकले. अपहृत युवक को मुक्त कराने के बाद पुलिस उसे जामताड़ा थाना ले आई. जहां कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया.

कौन है अपहृत युवक: अपहृत युवक का नाम किशन गोराई बताया जा रहा है. उसका अपहरण किस कारण से हुआ, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. जामताड़ा पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अपहृत सालनपुर जेमाहरीका का रहने वाला बताया जा रहा है. किशन गोराई पेशे से व्यवसायी है और उसे वहां से अगवा कर अपराधियों ने जामताड़ा के श्यामपुर गांव में रखा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.